दोस्तों इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं। Amazon Delivery Boy कैसे बने। दोस्तों अगर आप कोई काम ढूंढ रहे हैं। अगर आपको कोई काम नहीं मिल रहा तो मैं आपको Amazon में कैसे Job कर सकते हो। इसके बारे में बताने वाला हूं। Amazon company के बारे में आप सभी को तो पता ही होगा कि Amazon company भारत में बहुत ही Use की जाने वाली कंपनी है।
E-commerce companies में अमेजॉन को एक नंबर में स्थान मिलता है। amazon की services बहुत ही अच्छी होती है, जिसे ग्राहक भी यूज़ करना पसंद करते हैं। अगर आपको online shopping करनी हो तो आप Amazon का ही विकल्प ढूंढते हो। Amazon एक ऐसी Trusted company है जिस पर आप Trust करके उससे कोई भी सामान मंगा सकते हो। आप इस कंपनी में Job करना चाहते हो, तो आपको कुछ चीजें बताने वाला हूं। उन चीजों को Follow करते हो तो आसानी से आपको Amazon delivery boy का Job मिल सकता है। Amazon delivery boy का काम करके बहुत सारे लोग Amazon से पैसा छाप रहे हैं।
यदि आप Amazon से Online Shopping करना पसंद करते हो। तो आपको तो पता ही होगा कि जब आप कोई सामान order करते हो। जैसे TV, Furniture, computer, laptop या smartphone आप उन्हें order करते हो। तो वह Delivery boy आपके घर पर आकर सामान देकर जाता है। लेकिन कुछ बड़ा सामान होता है जैसे Ac, fridge या Furniture उन्हें लाने के लिए Four wheeler का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आपका कोई छोटा order है तो वह सामान Delivery boy ही आपके घर तक पहुंचा सकता है। तो इसके लिए आपको Delivery boy का काम करके Amazon से Salary लेनी है। तो इस Post को आपको Last तक जरूर पढ़ना होगा इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है। Amazon delivery boy बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Amazon की तरफ से कितनी Salary मिलेगी?
Contents
Amazon delivery boy कैसे बने
दोस्तों Amazon delivery boy कैसे बन सकते हो।
- सबसे पहले आपको Amazon की Official Website पर जाकर आपको Account Create करना होगा।
- Account क्रिएट करने के लिए आपके पास Google का Gmail id होना जरूरी है ।
- आपको Online application कैसे करते हैं इसमें कोई Problem आ रहा है या आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा ।
- तो आपके The nearest Amazon के center पर जाकर Amazon delivery boy job के लिए application दे सकते हैं।
- आजकल बहुत सारे Districts में Amazon के center देखने को मिल जाते हैं।
- यदि आपको Amazon के Office का Address पता नहीं है तो आप Google के home page पर जाकर Amazon office in my near सर्च करे।
- Amazon office की जानकारी ले सकते हो जब आपको Amazon ऑफिस का Address मिलता है।
- तो ऑफिस में जाकर आप जाकर बोले कि मुझे Amazon delivery boy का काम करना है अगर वहां पर Vacancy होगी तो आपको वह Job पर रखेंगे।
Amazon delivery boy कि Eligibility (योग्यता)
Amazon delivery boy बन कर काम करना है। तो आपके पास यह Eligibility होना जरूरी है ।
- किसी भी Government board से 10 कक्षा या 12वीं कक्षा पास होने चाहिए 10वीं या 12वीं कक्षा का Board certificate आपके लिए जरूरी है।
- एक जरूरी बात आजकल तो smartphone सभी के पास होता है तो आपको एक smartphone भी आपके पास रखना है।
- सामान को Delivery करने के लिए आपको Two wheeler की arrangement खुद-ब-खुद करनी होगी ना कि आपको कंपनी टू व्हीलर देती है।
- आपके पास Bike है तो आपको पता ही होगा Bike चलाने के लिए आपके पास driving license बाइक के registration Documents और Insurance के papers होना आवश्यक है।
- यदि आपको Amazon delivery boy का Job मिलता है।
- तो आप को Salary देने के लिए आपके पास Aadhar Card किसी भी Bank का Bank passbook और Pan Card होना आवश्यक है।
ताकि आजकल कोई भी Payment Bank के जरिए ही किया जाता है।
What is the delivery boy work
What is the delivery boy work डिलीवरी ब्वॉय का काम क्या होता है।
बड़े-बड़े शहरों में कोई Order करता है। तो उस आर्डर को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए Delivery Boy को ही जाना पड़ता है। लाखों ऐसे लोग हैं जो घर में बैठकर ही आजकल सामान खरीदते हैं। खरीदे हुए सामान को आपको उसी के Address पर जाकर सामान कस्टमर के हाथ में देना होता है।
Amazon जैसी बड़ी कंपनी में Delivery boy का Job हमेशा रहता है। अगर आपको कभी अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का काम करना हो तो आप अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए कभी भी Amazon’s official website पर जाकर अप्लाई कर सकते हो।
काम कितने घंटे तक होता है
डिलीवरी ब्वॉय का काम कितने घंटे तक होता है।
- Delivery boy का काम morning 7:00 time से लेकर evening 8:00 time तक आपको डिलीवरी ब्वॉय का work करना पड़ता है।
- लेकिन आपको बता दू उस डिलीवरी ब्वॉय को order मिलने पर यह टाइम निर्भर करता है।
- मुंबई में डिलीवरी बॉय को 5 घंटे में 150 सामान की डिलीवरी करनी पड़ती है।
- आप इस जॉब को Part time में भी कर सकते हो अगर आपके पास टाइम हो तो।
- कहीं छोटे शहरों में या गांव में आर्डर कम मिलते हैं तो यहां के वर्कर अपने काम के हिसाब से टाइम तय करते हैं।
- आप सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक यह जॉब करते हो तो आप पार्ट टाइम भी कर सकते हो।
- यदि आप चाहो सुबह 7:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक यह जॉब करना है तो आप इसे फुल टाइम भी जॉब कर सकते हो।
- आप इस जॉब को फुल टाइम करते हो तो आप को Salary भी ज्यादा मिलेगी और आप इसे पार्ट टाइम करोगे तो पैसा भी कम मिलेगा।
Amazon boy कि salary कितनी है
- देखा जाए तो Delivery boy को महीने की 15000 से 16000 तक Salary दी जाती है।
- लेकिन जब वह कोई Order complete करता है तो उस एक आर्डर पर उसे 20 से 25 रुपए अलग से दिए जाते हैं।
- आर्डर के अनुसार कमीशन दिया जाता है कुल मिलाकर आपको 50 हजार या 60 हजार तक Salary कमा सकते हो।
- यदि आप छोटे शहरों में या गांव में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हो तो आप को Salary भी कम ही मिलेगी।
- आपके पास Order ही कम आएंगे तो आप को सैलरी भी कम ही मिलेगी।
- आप बड़े शहरों में काम करते हो और आपके पास ऑर्डर भी ज्यादा आते हैं तो आप एक आर्डर पर 25 रुपए अलग से कमा सकते हो।
- अमेजॉन की तरफ से आपको 15000 सैलेरी Monthly दी जाती है।
अब आपको पता ही चल गया होगा कि Amazon delivery boy बनकर कर आप कैसे पैसे कमा सकते हो। अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपको अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट या अमेजॉन के ऑफिस में जाकर अप्लाई करना है। आपको यह काम Full time करना है या Part time यह खुद आप डिसाइड कर सकते हो। आजकल लोग Amazon से भी लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप आप चाहते हैं कि Amazon delivery boy का काम करें तो मैंने जो ऊपर बताया है। उसी तरीके से आपको अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का जॉब मिल सकता है।
Amazon Mein Mujhe delivery boy ka kaam karna hai education Hai Meri 12 pass
Aapko Amazon Ki Official Website Par Registration Karna Hoga CLICK HERE
Sir. How to apply for private jobs online