दोस्तों कुछ दिन पहले मैंने एक पोस्ट डाला था उस पर मुझे एक कमेंट आया था Amazon Delivery Boy Salary कितनी होती है. तो मैं आपको इस पोस्ट में Amazon Delivery Boy Salary के बारे में बताऊंगा. साथ ही साथ हम Amazon delivery boy job के बारे में भी बात करेंगे.

What is the delivery boy salary? What is the income of amazon delivery boy यह सब हम इस पोस्ट में Discus करने वाले हैं. इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
Work of Amazon Delivery Boy
कोई Delivery कंपनी या कोई Courier कंपनी कैसे काम करती है यह जानना बहुत जरूरी है. मान लीजिए एक sellar Delhi से है और एक mumbai का Customer है. उस मुंबई के Customer ने कोई Product order किया तो Delhi से Product pickup होता है.
Courier Network के थ्रू Mumbai में जो भी Courier के लोकल ऑफिस है वहां पर वह प्रोडक्ट आ जाएगा. फिर वहां से जिस एड्रेस पर वह प्रोडक्ट मंगवाया है उस एड्रेस पर उस प्रोडक्ट को डिलीवर किया जाता है.
यदि आप एक स्टूडेंट है और Part time jobs ढूंढना चाहते है. आप किसी कुरियर कंपनी से जुड़ना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं. तो आपको अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का जॉब जरूर करना चाहिए.
Amazon Delivery Boy Salary
इंडिया में बहुत सारी Courier कंपनियां है जैसे Ekart, Express, DTDC ऐसी बहुत सारी कोरियर कंपनी है. इनके साथ जो Delivery boy काम करते हैं उनको एक Fix salary amount दिया जाता है. कोई कोरियर कंपनी 10,000 या 15,000 monthly पेमेंट देती हैं. अलग-अलग कंपनी में अलग-अलग पेमेंट दिया जाता है.
अगर आप सुबह के 8:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक काम करते हो तो आपको उसका अलग से Commission दिया जाता है. मान लीजिए आपको दिन में 100 आर्डर डिलीवर करने हैं. तो आपको हर एक आर्डर पर उसके प्राइस के हिसाब से commission मिलता है.
किसी आर्डर का प्राइस ₹100 है तो आपको उसमें जो फिक्स किया गया कमीशन है वह भी अलग से मिलता है. और आपका जो पेमेंट है वह भी आप को दिया जाता है.
Amazon Delivery Boy Eligibility
- Amazon delivery boy बनने के लिए आप में कुछ योग्यता होनी जरूरी है.
- आपके पास 10th पास का एक बोर्ड सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- आपके पास खुद का एक मोबाइल फोन होना आवश्यक है
- एक मोटरसाइकिल होना भी आवश्यक होता है.
- यदि आप मोटरसाइकिल पर आर्डर को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है.
- Aadhar Card और एक Bank passbook आपके पास होना आवश्यक है.
How to Apply Amazon Delivery Boy Job
- Amazon की Official website पर जाकर आपको आपका अकाउंट क्रिएट करना है.
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए एक Gmail id आवश्यक होती है.
- Amazon वेबसाइट पर जाकर आपको Create new account पर क्लिक करना है.
- आपको Amazon Delivery boy Form पर Full name और Address जो भी वहां पर Details है वह पूरी भर देनी है.
जब भी अमेजॉन का कोई कर्मचारी आपके फॉर्म को देखेगा और आप की योग्यताएं Check करेगा तभी आपको एक ई-मेल आएगा वहां पर आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं यह बताएंगे.
Offline Apply Amazon Delivery Boy Job
दूसरी प्रक्रिया से भी अप्लाई कर सकते हो उसके लिए आपके District में जो भी अमेजॉन का ऑफिस है उस ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. अगर उनके पास कोई वैकेंसी होगी तो आपको जरूर Job मिल जाएगी.
Amazon का Office आपको पता नहीं है तो आप गूगल में सर्च कर सकते हो गूगल में आपको यह सर्च करना है. Near me amazon office तो रिजल्ट में जितने भी अमेजॉन के ऑफिस आपके नजदीक है उन्ह सारे ऑफिस का एड्रेस मिलेगा.
Conclusion
दोस्तों अभी हमने Amazon delivery boy salary के बारे में बात की है. साथ मे Amazon delivery boy job के बारे में आपको बताया है. आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Terrific post however , I was wondering if you could write a litte more on this topic?
I’d be very grateful if you could elaborate a little bit more.
Appreciate it!
Hey there are using WordPress for your site platform?
I’m new to the blog world but I’m trying to get started
and create my own. Do you need any coding expertise to make your own blog?
Any help would be greatly appreciated!