Best Hindi Typing Software For Windows 7 free install 2024

आज हम आपको Hindi typing software for windows 7  कैसे install करते हैं. यह सिखाएंगे अगर आप Laptop/computer का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको Hindi typing करने की जरूरत पड़ती ही होंगी.

Internet पर आपको बहुत ऐसे Platform मिलेंगे जिसकी सहायता से आप Hindi typing में कर सकते हैं. इसी तरह मैं आपको Microsoft कंपनी ने एक बहुत ही शानदार Hindi typing software बनाया है.

Microsoft का Indic language input tool आपको Hindi typing करने के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा. मैं, आपको English to hindi typing in pc कैसे करें यह बहुत ही सिंपल भाषा में सिखाने वाला हूं.

Benefits of Hindi Typing Software for Windows 7

  1. अपने computer या The laptop में hindi typing software free download और Install कर सकते हो, लेकिन आपको hindi typing Software download करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी.

  2. Indic language input tool Software में आपको बहुत सारे ऐसे option मिलेंगे जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी keyboard पर Hindi me Typing कर सकते हो.

  3. यदि आपको Hindi typing आती नहीं है तो आप English में Type करे तो यह Software उसे Automatecally Hindi में Convert करने के लिए सक्षम है.

  4. आप किसी भी Platform पर Hindi typing करने के लिए इसे यूज कर सकते हो.
    Ex. Facebook, WhatsApp, Instagram etc.

  5. Hindi typing app for windows 7 में आपको Word suggestion भी दिखाया जाता है जो hindi Typing करते समय बहुत ही फायदेमंद होता है.

  6. हर एक भारतीयों को indic language input tool Software अपने laptop या PC में अवश्य रखना चाहिए.

  7. best hindi typing software for windows 7 आपको निशुल्क मिल जाता है.

Instruction typing software for Windows 7

Hindi typing indic language input tool आपको इंटरनेट पर absolutely free में download करने के लिए available है. इसे आप download करते हो तो आपको हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान हो जाएगा मैंने नीचे कुछ step दिए हैं. उस steps को Follow करके आप Hindi typing App for windows 7 को Install कर सकते हैं.

नीचे दिए गए Step Follow करें

Step – 1 इस Software को download करने के लिए मैं यहां पर डाउनलोड Link दे रहा हूं, आपको इस लिंक पर Click करके इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा.

Download free

Best Hindi Typing Software For Windows 7
Indic Language Input Tool Home page

जैसे ही आप इस Link पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से Page Show होगा.

Step – 2 अब आपको जिस language में Typing करनी है उस language के अनुसार Software को download करना है.

hindi typing software for windows 7
Hindi Typing Softwar Download

Step – 3 अब आपको उस Software को अपने desktop पर extract करने की जरूरत है.

hindi typing software for windows 7

Step – 4 Extract किए गए फाइल को अपने computer में Install करना है.

hindi typing software for windows 7
Hindi typing software install

Step – 5 Installation के लिए कुछ देर तक Wait करना होगा जैसे ही Installation Complete हो जाएगा. तो आपका Hindi typing software for windows 7 successfully Install हो जाएगा.

Step – 6 अब आपको computer या laptop के control Panel में जाकर Language option पर Click करना है.

Step – 7 computer के Region and language setting पर Click करते ही आपको Keyboard and language option दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको Hindi Indica input option को सिलेक्ट करने के बाद उसे apply करना होगा.

Step – 8 आपको Keyboard and language option में जाकर Change keyboard ऑप्शन दिखाई देगा. उसे Click करके Language bar पर जाकर Desktop in the taskbar ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद इसे apply जरूर करें.

Step – 9 आपके पीछे के Taskbar में H/en language Icons Show करेगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से Hindi typing कर सकते हो. और आपको Typing language change करनी है तो आप इसी Option पर Click करके अपना Keyboard change कर सकते हो.

hindi typing app for windows 7

यह भी पढ़े :-

  1. प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं | Play Store ID Kaise Banate Hain 2024
  2. Ludo Khel Kar Paise Kamaye – New Ludo Earning Apk 2024
  3. YouTube Channel Free में कैसे बनाएं

Note :- इस Software को आप Windows 10 के लिए Use नहीं कर सकते आपको इस Software को Use करने के लिए Windows 8 में जो Software Use किया जाता है. उस Software को configure करके Hindi language package को Update करके इसे Install कर सकते हैं.

Conclusion

इस तरह से आप अपने laptop या computer में Hindi Typing Software For Windows 7 को Install कर सकते हैं. अगर आपको इसे इंस्टॉल करने में कोई Problem आती है तो हमें Comment करके जरूर share कर सकते हैं.

Leave a Comment