Call Par Gana Lagane Wala App : कौनसे App से Caller Tune लगाए? 2024

दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल के Call Par Gana Lagane Wala App ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको कॉल आने पर गाना कौन से ऐप से लगाते हैं। यह इस पोस्ट में बताने वाला हूं, अगर आपको बार-बार कॉल आते हैं और आप रिंग की जगह कोई गाना लगाना चाहते हैं तो आपको अपने नंबर पर एक कॉलर ट्यून लगाना आवश्यक है।

Call Par Gana Lagane Wala App

आपका सिम कार्ड चाहे Jio, Idea, Airtel, BSNL etc. इनमे से किसी भी कंपनी का क्यों ना हो उस पर आप एक अच्छा गाना लगा सकते हैं। जब भी आपका कोई दोस्त या फैमिली मेंबर आपको कॉल करता है तो उन्हें आपने जो गाना लगाया है वह गाना हर कॉल पर सुनाई देगा।

तो चलिए Caller Tune Kaise Lagaye या Gana Set Karne Wala Apps कोनसा है। इसकी पूरी जानकारी हम इस लेख में बताने वाले हैं। तो आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Call Par Gana Lagane Wala App कोनसा है?

दोस्तों बात करें कॉल पर गाना लगाने वाले ऐप के बारे में तो इस तरह के बहुत सारे एप्लीकेशंस है जिनकी सहायता से आप अपने नंबर पर गाना लगा सकते हैं लेकिन आपको आपकी सिम की कंपनी के अनुसार वह ऐप यूज करने होंगे। यदि आप जियो नंबर पे गाना लगाना चाहते हैं

तो जिओ की तरफ से यह सर्विस बिल्कुल मुफ्त दी जाती है और जो दूसरी कंपनी है वह इस सर्विस के लिए आपसे मंथली चार्जेस पर यह सुविधा उपलब्ध कराती है। अब हम आपको कुछ ऐसे एप्स बताएंगे जिनका यूज करके आप अपने नंबर पर Caller Tune Set करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से ऐप्स है।

JioSavan – for Jio users

अगर आप Jio का सिम कार्ड यूज करते है और आपको Jio के नंबर पर गाना (caller tune) लगाना है। तो आप Jiosavan Aap से बिल्कुल Free Me Caller Tune Lagaye यह एप आपको अलग अलग तरह के गाणे Provid करता है। जिसे आप अपनी कॉलर ट्यून चुन सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें। ताकि आप अपने नंबर पर इस ऐप की सहायता से अपने नंबर पर गाना लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Jiosavan एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल होते ही Open Button पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन ओपन होते ही आपके सामने ऊपर Jio Tune का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप नीचे अलग-अलग Songs में से कोई एक सॉन्ग चुने जिसे आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं
  • उसके बाद उस गाने को Play करके Set बटन पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही अपने जो गाना सेलेक्ट किया है वह थोड़ी देर में आपके जिओ नंबर पर सुनाई देगा।

Airtel Wynk Music App – For Airtel Users

दोस्तों अगर आप एयरटेल के सिम कार्ड यूज करते हैं और उस पर कोई अच्छा कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप Wynk Music App से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। यदि आप दूसरे किसी कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं तो आप इससे अपने कॉल पर गाना नहीं लगा सकते।

यदि आप Airtel User है और आपको अपने कॉल पर गाना लगाना है तो आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने आने वाले हर कॉल पर रिंग की बजाए गाना लगा स कते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने चाहिए।

  • सबसे पहले Airtel Wynk Music App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड होने के बाद open बटन पर क्लिक करके ओपन करें।
  • जो भी आपका एयरटेल का नंबर है उससे आप login करें।
  • लॉगिन कंप्लीट होते ही आपके सामने कुछ Songs दिखाई देंगे किसी एक Song को Select करें।
  • फिर नीचे आपको Set Caller Tune का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

उसके बाद जो सॉन्ग अपने चुना है वह आपके एयरटेल के नंबर पर कुछ ही देर में सुनाई देगा जिसे कॉल करने वाले लोग सुन सकते हैं।

Vi Music app – For Vi Users

इस vi music app की मदद से आप Vodafone या Idea का सिम कार्ड यूज करते हैं तो आप अपने नंबर पर गाना लगा सकते हैं। केवल Vi यूजर ही फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। जिन्हें अपने आने वाले कॉल पर रिंकी बजाएं कोई गाना लगाना हैं।

Vi Music App से कॉल पर गाना कैसे लगाते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps फॉलो करने हैं जिसकी सहायता से आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

1. गूगल प्ले स्टोर से Vi Music App अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद अपने Vi नंबर से log in करें।

3. मोबाइल नंबर डालते ही आपको एक OTP आएगा उसे डालकर verify करें।

4. लॉगइन सक्सेसफुली होने के बाद आपके सामने कुछ Audio Songs दिख जाएंगे उन पर क्लिक करके कोई अच्छा Song सिलेक्ट करें।
5. उस Song पर क्लिक करने के बाद आपके सामने set caller tune का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

यह सब करते ही आपके Vi नंबर पर आपने जो गाना चुना है वह गाना Activate हो जाएगा। जैसे ही आपको कोई कॉल आता है तो वह गाना कॉल करने वालो को सुनाई देगा

Call Par Song Kaise Lagaye Video

Video Credit – Techuday ujjale

Call per gane Lagane wale other App – For All Users

Gaana App

आपने गाना ऐप का नाम कभी ना कभी सुना होगा यह यह बहुत ही बड़ा म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप है जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार के गाने इस एप्लीकेशन की मदद से सुन सकते हैं और सबसे खास बात जो गाना आपको पसंद आता है उसे अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Note – कॉलर ट्यून सेट करने के लिए ऊपर जो हमने स्टेप बताएं हैं उसी प्रकार से आपको रजिस्टर करके आगे के स्टेप फॉलो करने है।

Resso music app

आजकल Resso music app भी बहुत ही ट्रेनिंग में चल रहा है जिसे लोग यूज़ करना पसंद करते है। यह भी एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिससे आप म्यूजिक सुन सकते है। इस ऐप से भी आप अपने नंबर पर किशी भी सॉन्ग को कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। हालांकि यह ऐप यूजर से मंथली चार्जेस पर यह सुविधा उपलब्ध कराता है।

रेसो म्यूजिक एप से कॉलर ट्यून लगाने के लिए ऊपर के स्टेप फॉलो करने हैं तब जाकर आप एक अच्छा कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Spotify music app

यह भी एक online music streaming application है जिसमें आप गाने सुन सकते हैं। Spotify को भी बहुत सारे लोग पसंद करते हैं यदि आपको कोई गाना पसंद आता है और आप उस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं या अपने आने वाले कॉल पर वह गाना लगाना चाहते हैं तो आप Spotify म्यूजिक ऐप का इस्तेमाल करके भी कॉल पर गाना लगा सकते हैं लेकिन यह आप गाना लगाने के लिए आपसे मंथली बेसिस पर चार्ज कर सकता है।

Google Play Music

गूगल प्ले म्यूजिक यह भी बहुत दिनों से ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। दरअसल यह गूगल का एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप कोई भी सॉन्ग इसमें सुन सकते हैं या अपने मोबाइल में जितने भी सोंग्स है उन्हें भी लाइब्रेरी में जाकर सुनने में आपकी मदद करता है जिससे आपको कोई दूसरा म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती। इस ऐप में भी आप जो गाना पसंद आए उस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

YouTube Music

दोस्तों ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिससे यूट्यूब का नाम पता नहीं। यह एक बहुत ही पॉपुलर नाम है जिसे हर कोई जानता है दरअसल यूट्यूब ने भी अपना एक यूट्यूब म्यूजिक एप बनाया है जिसमें सिर्फ म्यूजिक सुनने को मिलता है जो यूजर को काफी पसंद आता है यह भी कॉल पर गाना लगाने की सुविधा देता है। हालांकि इनके भी कुछ पेड़ प्लांस है जिन्हें आप मंथली या एनुअली परचेज कर सकते है। रही बात यूटयूब म्यूजिक ऐप से कॉलर ट्यून सेट करने की तो आप युटुब म्यूजिक अप से भी कॉल पर गाना लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े –

FAQs

Q 1. जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट किया जाता है?

Ans – जिओ में caller tune सेट करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन सबसे सरल तरीका है कॉल करके कॉलर ट्यून सेट करने का इसके लिए आप 56789 इस नंबर पर कॉल करें। IVR कॉल द्वारा कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको सब जानकारी दी जाएगी।

Q 2. क्या मैं एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?

Ans – एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए Airtel Wynk Music एप्लीकेशन डाउनलोड करें। अपने Airtel नंबर से एप्लीकेशन में login करें। आपके सामने Airtel free caller tune का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जो गाना आपको पसंद है उस गाने पर क्लिक करें। उसके बाद Set Caller Tune पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आप Free में Caller Tune Set कर सकते हैं।

Q 3. कॉलर ट्यून कैसे लगता है?

Ans – कॉलर ट्यून लगाने के लिऐ Airtel, Jio, Idea यूजर के लिए अलग-अलग तरीके हैं।
1. Jio users – आप जियो यूजर है तो प्ले स्टोर से JioSaavn एप्लीकेशन install करें। उसमें login करके Dashboard open करें। आपके सामने बहुत सारे Song दिखाई देंगे किसी एक song को select करें। फिर Set caller tune ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. Airtel users – Airtel यूजर्स के लिए Wynk Music App install करें। अपने Airtel नंबर से log in करके Dashboard ओपन करें। इसमें आपको Top 10 Trending Songs दिखाई देंगे उन में से जो पसंद है उस पर क्लिक करें। Select किए गए Song के आगे Set a caller tune का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3. Vi users – यदि आप vodafone-idea यूजर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से VI music app install करें। अपने Vi नंबर से log in करें। फिर आपके सामने कुछ Songs दिखाई देंगे उसे सुनकर किसी एक Song पर क्लिक करें। जो Song चुना है उस सॉन्ग के नीचे set callar tune पर क्लिक करें।

Conclusion

दोस्तों ऊपर हमने Call Par Gana Lagane Wala App के बारे में जानकारी दी है। जिसकी सहायता से आप अपने कॉल पर मनपसंद Caller tune set कर सकते हैं। एक बात याद रखें कुछ एप्लीकेशंस फ्री में यह सुविधा देते हैं लेकिन कुछ एप्लीकेशंस आपसे इस सुविधा को देने के लिए चार्ज करते हैं यह सारी जानकारी जांचने के लिए आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसके बारे में सारी जानकारी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment