Create Free Website in Google – वेबसाइट बनाने का तरीका

आज हम जानेंगे Create Free Website in Google? अगर आपको नहीं पता, कि हम मोबाइल से या पीसी से वेबसाइट बनाने का तरीका तो इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़े। आजकल लोग वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। तो हम भी क्यों पीछे रहे बदलते जमाने के साथ हमें भी बदलना चाहिए।

आपका दोस्त कल वेबसाइट बनाकर लाखों में अर्निंग करें और आपको बताएगा कि भाई मैंने एक Website free Create की और उससे मेरी मंथली 100000 के ऊपर अर्निंग हो रही है। तो आप अंदर ही अंदर जलना शुरू करेंगे। इस आर्टिकल से आप आज ही, एक free website Create कर सकते हो। उसके लिए थोड़े बहुत पैसे लगेंगे, ज्यादा नहीं लेकिन 2 से 3 हजार तक खर्चा आएगा, इतना तो आप कर सकते हो।

Create Free Website बनाने के लिए आपको क्या क्या चीजें जरूरी है

चलिए दोस्तों अब देखते हैं, Create Free Website बनाने के लिए आपको क्या क्या चीजें जरूरी है।

Which Topic To Create Free Website

सबसे पहले आपको किस बारे में या किस टॉपिक में Create Free Website बनानी है, यह तय करना होगा। अगर आप का टारगेट फिक्स है। आप वेबसाइट में या ब्लॉगिंग में सक्सेस पा सकते हैं।

Topic Is Important Create Free Website

यदि आपने जो टॉपिक सिलेक्ट किया है, उस टॉपिक का थोड़ा बहुत नॉलेज होना जरूरी है। आपको जिस टॉपिक के बारे में कुछ पता नहीं, उसके बारे में वेबसाइट बनाओगे तो website में आप कुछ भी नहीं लिख पाओगे। अब किसी एक वेबसाइट पर विजिट करना है जो डोमेन को सेल करती हो।

Select Domain with High Extension

किसी एक वेबसाइट पर विजिट करते हो तो वहां पर आपको सर्च करना होगा, आपके डोमेन के रिलेटेड जो भी आपने टॉपिक सेलेक्ट किया है, उसी के हिसाब से आपको डोमेन नेम बाय करना है। सबसे पहले आपको विजिट करना है, godaddy.com को गोडैडी पर जाने के बाद। आप वहां पर हाय एक्सटेंशन वाला डोमेन सिलेक्ट करें, जैसे कि .com .in .org .co.in.

Buy Domain GoDaddy

  • GoDaddy को विजिट करते ही, सर्च बार में डोमेन नेम टाइप करना है।
  • डोमेन नेम टाइप करने के बाद नीचे आपको available domine list मिल जाएगी। वहां से जो भी ठीक लगे उस डोमिन को add to cart पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दूसरी विंडो खुलेगी उसमें लिखा होगा, कंटिन्यू टू चार्ट आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • नीचे आपको बिलिंग चार्ट शो करेगा बिलिंग चार्ट में आपके डोमेन की फुल इनफार्मेशन आपको पढ़ लेनी है। बाद में चेक आउट पर क्लिक करना है।

How To Sign Up GoDaddy

जैसे आप चेक आउट पर क्लिक करोगे, तो आपको साइन अप के लिए एक विंडो खुल जाएगी। विंडो खुलने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन शो करेंगे, फेसबुक से या गूगल से किसी एक को सिलेक्ट करके साइन अप कर सकते हैं।

YouTube Channel Free में कैसे बनाएं

GoDaddy Payment Method

जैसे ही साइना प्रोसेस कंप्लीट होगा। आपके सामने पेमेंट की विंडो खुल जाएगी, अब पेमेंट में आपको चार ऑप्शन शो होंगे।

1.Net banking
2.Debit card
3.Wallet
4.UPI

  • एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके, आपको पेमेंट कंप्लीट करना है। पेमेंट की प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको Home Page पर आना है।
  • visit my account पर क्लिक करना है। अब आपके सामने जो अपने परचेस किए हुए प्रोडक्ट्स है, वह शो होंगे यहां पर दो ऑप्शन है, डीएनए और मैनेजर अब हमें यहां पर कुछ भी छेड़छाड़ नहीं करनी है।
  • आप Domain Purchase करते हो, तो आपको आगे और एक step है। उस step को भी कंप्लीट करना है। अगर आप सोच रहे हैं, डोमेन बाय करने से आपकी वेबसाइट रेडी हो जाएगी तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है। डोमिन बाय करने के बाद, आपको उस डोमिन को Hosting में Connecting करना है। अब हम बात करेंगे How to connect Domain with Hosting?

How to buy hosting and Create Free Website

आपने किसी होस्टिंग के बारे में पहले से ही सुना है, तो आप उस पर्टिकुलर साइड से होस्टिंग ले सकते हैं। यदि आपको Hosting के बारे में कुछ भी नहीं पता तो मैं आपको Hosting कैसे लेते हैं, Which hosting plan to take और How to connect hosting and domain together इसके बारे में बताने वाला हूं।

how to buy Hostinger Hosting

अब आपको सबसे पहले Hosting की वेबसाइट पर जाना है। मैं आपको यहां पर hostinger.com से Hosting कैसे buy करते हैं, यह बताने वाला हूं।

अपने ब्राउज़र में www.hostinger.com सर्च करें। सर्च करने के बाद आपके सामने होमपेज शो होगा। अब यहां पर ऊपर के जो मेनू है सेकंड नंबर का Hosting इस पर क्लिक करें। आपके सामने चार ऑप्शन शो होगे।

1.Shared web hosting
2.Cloud hosting
3.VPS hosting
4.Domain hosting

मैं आपको रिकमेंड करूंगा Shared web hosting ही सबसे बेस्ट है। ताकि आप beginner हो और बजट भी कम लगता है। क्लाउड होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग और डोमेन होस्टिंग के लिए आपसे ज्यादा चार्ज किए जाएंगे। आप भी नए हैं। और नए नए वेबसाइट बना रहे हैं, तो आपको Shared web hosting लेनी चाहिए। चलिए अब बात करते हैं Shared web hosting को कैसे buy करते हैं।

Shared web hosting

shared web hosting के नीचे, आपको get start का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है। अब आपके स्क्रीन पर तीन तरह की होस्टिंग शो होगी।

1.Single hosting
2.Premium hosting
3.Business hosting

आपको Single hosting पर क्लिक करना है। उसमें कोई भी एक प्लान चूस करें। अब check out पर क्लिक करें, जैसे आप चेक आउट पर क्लिक करेंगे तो आपको choose a payment method का विंडो शो होगा। यहां पर आप debit card, PayPal, Bitcoin, UPI, Paytm और net banking से पेमेंट कर सकते हो। किसी भी एक मेथड से आपको पेमेंट कंप्लीट करना है, पेमेंट कंप्लीट करने के बाद 10 या 20 मिनट में आपकी होस्टिंग आपके अकाउंट में शो कर दिए जाएगी।

How to connect domino and hosting

अब हम बात करेंगे डोमिनो होस्टिंग को कनेक्ट कैसे करते हैं? या Hosting में डोमेन को कैसे ऐड करते हैं?

  1. Domain add करने के लिए, आपको जिस भी वेबसाइट से अपने Hosting purchase की है। उस Hosting का Server Name आपको डोमेन में ऐड करना होगा। आपको सर्वर नेम होस्टिंग के मेन पेज से मिल जाएगा।
  2. अपने डोमेन जहां से परचेस किया है उस साइड पर आपको क्लिक करना है। वहां पर DNS ऑप्शन को सिलेक्ट करें और Dns में आपको name server का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर जाकर आपको जो दो नेमसर्वर होते हैं उस दो name server को चेंज करना है।
  3. वेबसाइट को ऐड होने के लिए और नेमसर्वर चेंज या कनेक्ट होने के लिए 1 से 2 घंटे का टाइम लगता है। तब तक आपको वेट करना होगा, जैसे ही एक या 2 घंटे पूरे हो जाएंगे आपके होस्टिंग में आपकी जो भी डोमेन है, वह शो करने लगेगी।

What to do after the name server changes

  • आपको सबसे पहले hosting के होम पेज पर जाना है, होम पेज पर जाने के बाद Hosting का एक पॉपअप शो करेगा उस पर आपको manage पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप मैनेज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो करेंगे, तो उनमें से आपको नीचे वाला ऑप्शन website auto installer पर क्लिक करना है।
  • यहां पर भी आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उनमें से WordPress को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन के लिए एक पॉपअप शो होगा ।
  • यहां पर आपको डोमिन में डिफॉल्ट आपका डोमेन जो अपने सेट किया है, वही आएगा उसमें कुछ छेड़छाड़ नहीं करनी है।
  • अब आपको Administrator username पूछेगा, यहां पर आप कोई भी नेम दे सकते हैं।
  • अब आपको Administrator password डालना होगा।
  • Administrator Email ID भी आपको डाल देनी है।
  • अब आपका वेबसाइट का जो भी टाइटल आपने रखा है वह टाइटल आपको यहां पर टाइप करना है।
  • और वर्डप्रेस की जो भी लैंग्वेज आप चाहते हैं, उस लैंग्वेज को आपके यहां से सेट करें।
  • उसके बाद नीचे आपको कुछ नहीं करना सिर्फ इंस्टॉल पर क्लिक करना है,

जैसे इंस्टॉल पर क्लिक करते हैं उसमें भी दो या 3 मिनट का टाइम लेगा। वेबसाइट इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने wordpress का होमपेज show करने लगेगा, वहां से आप अपनी वेबसाइट को आपके हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं। पोस्ट लिख सकते हैं, पेज क्रिएट कर सकते हैं।

दोस्तों Create Free Website वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको इसकी नॉलेज ना होने की वजह से आपको यह बहुत ही हार्ड लगता है। अगर आप एक बार इस स्टेप को फॉलो करोगे, तो आप बहुत सारे website Create कर सकते हो। तो यह जानकारी आपको कैसी लगी यह हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Leave a Comment