Create new Gmail account in Hindi अपने Gmail का Account नहीं बनाया। तो मैं आपको Gmail Id कैसे Create करते हैं। यह बताने वाला हूं, और Gmail ID mobile से कैसे बनाते है। या new email account banana hai इसके बारे में बात करेंगे।
बहुत सारे Online काम है, जो E mail ID से किए जाते हैं। इसलिए आपको एक E mail ID होना बहुत ही जरूरी होता है। आपके पास Email account नहीं है, तो आपको कई प्रकार की जानकारी मिल नहीं। सकती यदि आप एक Gmail Account बनाते हैं। तो आपको किसी भी Product, Online course, Online information आदि की जानकारी आपके E-mail पर भेज दी जाती है। लेकिन आपके पास Gmail ID नहीं है, तो आप इस जानकारी को हासिल नहीं कर सकते।
अक्सर आपने देखा होगा कई ऐसे Platform है, जिन पर आपको Gmail ID Compulsory किया जाता है। जैसे कि अगर आप Facebook account Create कर रहे हो। तो आपको Gmail ID डालना जरूरी होता है। और आप Youtube account भी बनाना चाहते हो, तो आपको उसके लिए भी Gmail ID की जरूरत होती है। तो आज हम जानेंगे mobile से Gmail Account कैसे बनाए।
Contents
Gmail क्या है ( What is gmail )
Gmail क्या है? यदि आप Gmail के बारे में नहीं जानते तो, जीमेल एक गूगल का Product है। जिससे गूगल फ्री प्रोवाइड करता है। Create new Gmail account in Hindi, जैसे पहले जमाने में लोग चिट्टियां लिखकर अपना हाल बताते थे, और उस सामने वाले इंसान को वह चिट्ठी भेज देते थे। लेकिन कुछ दिनों बाद जीमेल ने Gmail Service 2004 मे शुरू की थी।
Gmail से आप 5 Second में अपने रिलेटिव को अपना हाल-चाल बता सकते हैं। Gmail एक Message लेनदेन करने का जरिया है। जिसे लोग बहुत ही ज्यादा Use करते हैं, अगर आपको किसी पर्सन को ईमेल भेजना है। तो आपको उसका E mail ID मालूम होना बहुत ही जरूरी होता है।
ईमेल आईडी से सामने वाले को ईमेल कर सकते हो। जिस तरह आप किसी को चिट्ठी लिखकर भेजते थे, तो उस चिट्ठी में Address जरूर डालते होंगे। उसी तरह अगर आप किसी को Message कर रहे हैं। तो आपको जिस यूज़र को मैसेज करना चाहते हैं। उसका Gmail Id मालूम होना आवश्यक होता है तभी आप उसे Gmail कर सकते हो।
Importance of Create new Gmail account in Hindi)
Banking
आज के Digital के जमाने में ई-मेल को बहुत ही महत्व दिया है जिस तरह आप कहीं Bank account बनाते हैं। और उस अकाउंट की पूरी जानकारी आपको ईमेल अकाउंट के जरिए दी जाती है। हालांकि आजकल mobile number पर भी उस अकाउंट की जानकारी भेजी जाती है। लेकिन पहले ईमेल आईडी पर ही लोग अपने Bank account का Details लेते थे।
Business
अक्सर आपने देखा होगा बहुत सारे बिजनेस जो चल रहे हैं। उन्हें Marketing करने के लिए E-mail या Gmail का यूज करना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप E-mail करके लोगों को अपने company के बारे में नहीं बताते तो आपका Business grow नहीं होगा। तो इसलिए Business के मामले में भी Gmail account होना बहुत ही जरूरी होता है।
Message and Attachments
आज बहुत ऐसे Social Networks है जो यूज करके एक दूसरे को Message करते हैं। पहले Gmail का ही ज्यादा यूज किया जाता था आज भी आप किसी company को या किसी brand को contact करना चाहते हैं। तो आपको उनके Gmail पर ही send करना होगा, ना कि आप उनको Whatsapp कर सकते हैं। ना ही आप उनको Phone पर बात कर सकते हैं, मैसेज पर ही बात करके जो Problem है। या आप जो भी बात करना चाहते हैं वह उस कंपनी से Gmail के जरिए ही कर सकते हैं।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं मोबाइल में ( Create new Gmail account in Hindi )
mobile से Gmail Account बनाना चाहते हैं। तो आपको कुछ Steps को Follow करना बहुत ही जरूरी है।
- जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail की Official Website पर यहां पर मैंने लिंक भी दिया है।
- अगर आप Direct जाना चाहते हैं तो आपको Google के Search bar में जाकर Gmail टाइप करना है।
- जैसे ही Gmail की Official website open हो जाती है।
- आपके सामने Google का interface show होगा वहां Create account नीचे लिखा है।
- आपको Create a account पर Click करना है।

यह आपके सामने दो Option Show होगे myself और दूसरा Manage my business.
Myself Create new Gmail account in Hindi
अगर आप Business के लिए बनाना चाहते हैं, तो Business पर Click करें। और आप खुद के लिए बनाना चाहते हैं। तो आप myself पर Click करिए मैं आपको बताऊंगा myself Gmail account कैसे बनाते हैं।



- आपके सामने एक Form है उसे आपको Fill करना होगा उस में आपको First name और Last name डालना है।
- अब आपको Birthday date और आपका gender जो है वह Select करके इससे Next कर देना है।
- आपको जो Gmail ID लेना है उस gmail id को Type करना है। तो आपके नाम से जीमेल आईडी Create हो जाएगा।
- Next tab में आपको एक Password Select करना है। जो कि Strong होना चाहिए आप उसे याद रखो ऐसा पासवर्ड Select करना है।
- Password choose करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है जैसे नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने आपके gmail की Information आ जाएगी।
उसके बाद आपके सामने Term and condition का page show होगा। उसे आप I Agree करके next पर क्लिक करें जैसे अपने next पर क्लिक करते हैं। आप देख सकते हो आपका Gmail ID Ready हो चुका है।
आप सबको पता चल ही गया होगा mobile से Gmail Account कैसे बनाते हैं। Create new Gmail account in Hindi और Gmail account क्या है। Gmail account का महत्व क्या है इस बारे में इस आर्टिकल में मैंने बात की है। इस तरह से आप अपने mobile से या computer से Gmail अकाउंट बना सकते हो। यदि आपका कोई Question है तो हमें नीचे Comment करके पूछ सकते हैं जल्दी हम उसका answer देने की कोशिश करेंगे।