आज हम बात करने वाले हैं, DBMS in Hindi दोस्तों DBMS Full form क्या है? Database management system (DBMS) in Hindi इसे ही DBMS कहते हैं। आपको Database in Hindi में जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें ताकि आप को समझने में आसानी हो। हमने DBMS Tutorial in hindi में दिए हुए हैं।
Contents
DBMS in Hindi – DBMS क्या है? | DBMS Definition

DBMS Definition in Hindi
DBMS क्या है? (What is DBMS in Hindi) Database management system in Hindi (DBMS is software that is used to manage the database) हमारे डेटाबेस को Manage करने के लिए एक Software की जरूरत होती है। इसे हम DBMS कहते हैं।
DBMS In Hindi
एक Platform है जहां पर Data को Store किया जाता है हमारे डाटा को एक जगह पर Collect किया जाता है। उसे ही Database management system (DBMS in Hindi) कहते हैं।
What is Data in Hindi
Data क्या है? – Data की Definition आपको तो पता ही होगी लेकिन आपको फिर से एक बार बता दो Data is single piece of information हमारी जो पर्सनल इंफॉर्मेशन होती है उसे ही Data कहते हैं। जैसे कि मेरा Kishor Name है और मेरी height 168 है यह है मेरी information तो इसे ही हम Data कहते हैं।
it can be used in a variety of froms like text, numbers, media, etc. हमारा डाटा बहुत सारे फॉर्म में हो सकता है यह टेक्स्ट में भी हो सकता है। नंबर में भी हो सकता है और मीडिया में भी हो सकता है इसको हम एक Example देखकर समझते हैं।
Example
- Name
- mobile number
- E-mail address
- City
आपने कभी कॉलेज में Admission किया होगा तो आपको पता है कि जब आप कोई Form feel करते हो तब आपको आपकी information उस फॉर्म में डालनी होती है। जैसे कि Name, Mobile Number, Email Address और City Address यह जो सारी Information है इसे ही हम Data कहते हैं।
What is Database in Hindi



Database क्या है? – A Database is a Place Where The Data is Stored. It is an organised collection of data or information. हमारा डाटा या हमारी information जहां पर save होती है उसको हम Database कहते हैं ।
Using The Database – Database का यूज करके हम अपनी information को Insert भी कर सकते हैं। Delete भी कर सकते हैं। retrieve भी कर सकते हैं।
Relation database – (data is organised into the table which consists of row and column) Relation database यह एक database का Type है। Database table के Fom में Save होता है।
Why Do We Need DBMS in Hindi
Large Amount of Data
Database की जरूरत क्यों होती है। हम अपने Database में कितना भी Large amount data हो कितने सारे record उसे हम Easy save करके रख सकते हैं।
Easy to find
Database में कुछ Queries होती है जिनकी मदद से हम अपने Data को Find कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति का Name, Address, Mobile Number के थ्रू कोई Queries होती है उसे find कर सकते हैं।
Easy to add new data
हम database में बहुत ही Easy किसी भी Data को Add कर सकते हैं। अगर कोई पुराना Data delete करना है। तो इसमें आप उस पुराने डाटा को भी आसानी से Delete कर सकते हो।
Security
Large amount data और record इन सब को Paper work में Mainten करना बहुत ही मुश्किल काम है। और database में आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो यह Security की Purpas से बहुत ही अच्छा Software होता है। जिससे आप किसी भी information को Find कर सकते हो Information add कर सकते हो। और Delete भी कर सकते हो। database में Security बहुत ही मायने रखता है। और Security की बात करें तो डेटाबेस की सिक्योरिटी बहुत high level की होती है।
Same time multi-access
Database का यह बहुत ही बड़ा Advantage है जिससे कोई भी यूजर एक ही टाइम में किसी भी डाटा को कभी भी Access कर सकता है। और बहुत सारे यूज़र भी एक ही डाटा को यूज कर सकते हैं।



Database management system DBMS in Hindi
Create Their Own Database
DBMS हमें allow करता है कि हम अपना खुद का Database Create कर सकते हैं। यह एक बहुत ही बड़ी बात है के हम DBMS में खुद का डेटाबेस क्रिएट कर सकते हैं।
Provide an interface
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि हम अपने database में किसी भी information को add कर सकते हैं। information को Delete भी कर सकते हैं और हम अपनी information को Edit भी कर सकते हैं।
DBMS software name
दोस्तों मैंने आपको कुछ Software की list दी है वैसे तो बहुत सारे Software होते हैं। लेकिन मैंने कुछ Popular software के नाम आपको बता दिए हैं जिससे आप को समझने में आसानी हो।
- MySQL
- Microsoft Access
- Oracle Database in Hindi
- Microsoft SQL server etc



यह ज्यादा यूज किए जाने वाले Database software है जिनको लोग बहुत ही पसंद करते हैं और यह बहुत अच्छा परफॉर्म भी करते हैं।
DBMS Tutorial in hindi
Advantage of DBMS in Hindi
Reduce data han redundancy
DBMS help in reducing duplicate data हमें सॉफ्टवेयर में डुप्लीकेट डाटा जैसी प्रॉब्लम को फेस नहीं करना पड़ता। इसमें डुप्लीकेट डाटा आसानी से रिड्यूस हो जाता है पेपर वर्क में डुप्लीकेट डाटा को find करने में बहुत ही मुश्किल है। यह सॉफ्टवेयर Duplicate data के परपस से बेस्ट है।
Sharing of data
हम अपने data को Easy share कर सकते हैं और Access कर सकते है। इसको Sharing करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती।
Backup and recovery
हमें database में बार-बार Backup लेने की कोई जरूरत नहीं होती। क्योंकि यह सर्वर से कनेक्ट होता है। जब भी आप इसमें कोई भी इंफॉर्मेशन इंसर्ट करेंगे। तो सरवर ऑटोमेटेकली इसका Backup अपने सर्वर में save करके रखता है।
तो हमें इसका Daily बैकअप नहीं लेना पड़ेगा बहुत सारा डाटा होता है। तो Daily बैकअप लेने में बहुत टाइम जाता है इसमें यह बहुत ही अच्छा Advantage है।
Data security
जैसा कि मैंने आपको सेकंड पॉइंट में बताया था इसमें आप डाटा इजी शेयर कर सकते हैं। लेकिन डाटा को इजी शेयर तो कर सकते हैं और उसको Access नहीं कर सकते।
जब तक आपको उसका User name और Password पता नहीं है तो हम उस डाटा को Access नहीं कर सकते। इसके लिए हमें Username और Password की जरूरत होती है।
Disadvantage of DBMS in Hindi
High costly
डेटाबेस को use करने के लिए आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने होंगे तब जाकर आप database को use कर सकते हो। और इसकी कीमतें भी बहुत सी High होते हैं जो आम लोगों को use करने लायक नहीं है।
Database failure
Disadvantage की बात कर रहे हैं। तो यह बहुत ही बड़ा Disadvantage होगा की डेटाबेस में हमारी फाइलें सभी सिंगल डेटाबेस में रहती है। तो उस डेटाबेस में कोई Technical issue आता है, तो आपके File delete होने का डर रहता है।
Slow performance
स्लो परफॉर्मेंस यह भी बहुत बड़ी समस्या है डेटाबेस में जब आप के डाटा को बहुत सारे यूजर एक ही टाइम पर एक्सेस कर रहे हैं। तो आपके डाटा बेस्ट Performance slow भी हो सकता है यह भी एक Disadvantage है।
Failure data
डेटाबेस में आपका Data store है और वहां की Electricity कट हो जाती है। तो आपका Data Failure होने के बहुत ही चांस होते हैं। Electric की कोई भी बात आती है। तो आपके Data Failure होने के चांसेस बहुत ही बढ़ जाते हैं तो यह भी बहुत ही बड़ा Disadvantage नजर आता है।
Read more – Customer Relationship Management in Hindi
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आज DBMS in Hindi क्या है? DBMS Management System in Hindi के बारे में जानकारी आपको बताई है। मुझे आशा है कि आप को DBMS के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। आपको DBMS (Database in Hindi) के बारे में कोई सवाल है। तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।