Domain name free mein Kaise le? free में Domain लेना चाहते हैं। free Domain name कैसे Buy करे इस बारे में बताने वाला हूं। Website बनाते समय सबसे पहले, हमें Domina ही purchase करना होता है। अगर आप डोमिन नहीं लेते तो आप Website नहीं बना सकते। आपको तो पता ही होगा Doming के Price rate बहुत ही ज्यादा है।
आप डोमिन buy करके website बनाना चाहते हो तो बहुत ही अच्छा है। लेकिन आपका Budget कम है तो आपको फ्री डोमेन लेकर उस पर थोड़ा सा, work करके थोड़ा experience होने के बाद। आप Premium domine भी खरीद सकते हो। उससे पहले आपको कोई Free domain लेकर Testing के लिए आप free domain का यूज कर सकते हैं।
FREE Domain कहां से लें
Domain नेम purchase करने के लिए बहुत सारी Website आपको Internet पर मिल जाएगी लेकिन सभी वेबसाइट आपको डोमिन purchase करने के लिए कुछ Charges लेती है। लेकिन वह चार्जेस आप pay करना नहीं चाहते तो मैं आपको बताऊंगा कि आपको फ्री डोमेन कहां से लेना है।
आप फ्री डोमेन लेकर blogspot.com पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं। इसके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा blogspot.com आपको free में Hosting प्रोवाइड करता है। तो आपको Hosting के कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।
- सबसे पहले आपको freenom.com पर Visit करना है। site ओपन होने के बाद freenom site का home page आपके सामने show होगा।
- वहां पर Search box में आपको Domain Availability Check करनी होगी।
- जैसे मैं makinghindi search करता हूं।
- तो मेरे सामने जो भी डोमेन Extension है वह show करेंगे।
- अब आप देख सकते हो makinghindi .tk .ml .ga .cf etc. Domain list शो हो रही है।
अब आपको पता चल ही गया होगा आपको इन लिस्ट में से कोई भी एक डोमेन नेम बाय करके आपने वेबसाइट के लिए रेडी कर सकते हो।
Free domain कैसे ले
अब हम देखेंगे फ्री डोमेन को कैसे check out करते हैं।
- दी गई List में से आप कोई भी एक Domina select कर सकते हैं।
- फिर आपको Get it now पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रीन के Right side में आपको check out का एक Option दिखाई देगा उसे ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Domina की Validity Select करनी है।
- यहां पर 3 Months से लेकर 1st year तक इस डोमेन को free में Use कर सकते हो।
- 1 Year के बाद आपको कुछ पैसे देकर इस Domain को Renew करना होगा।
- यहां पर मैं 12 Months के लिए लेना चाहता हूं तो आपको 12 Months free पर क्लिक करना है।
- अब आपको Continue पर Click करना है।
जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं। तो आपको signup का Process complete करना है। आप E-mail से sign up कर सकते हैं। आप Facebook से sign up कर सकते हैं। या Email verification करके भी आप इसमें sign up कर सकते हैं।
साइन अप प्रोसेस Complete होते ही आपको उस Domain में कुछ Settings करने होंगे। जिसे आप blogspot.com यानी कि Blogger में Use करना चाहते हैं। तो आप उसे फ्री में Blogger में भी यूज़ कर सकते हो।