Facebook का New account कैसे बनाएं? How to create new account in facebook, How to Create Facebook Account in Hindi. यदि आपने आज तक facebook account Create नहीं किया। तो मैं आपको बता दूं, Facebook Account कैसे Create करते हैं ।
आजकल लोग social media का Use बहुत ही ज्यादा कर रहे हैं। तो हम भी क्यों पीछे रहे आप छोटे हैं और अभी अभी Facebook चलाना चाहते हैं। और आपके दोस्त का भी Facebook पर Account है तो मैं आपको बताऊंगा कि आप Facebook में Account कैसे बनते हैं। Facebook का इस्तेमाल लोग सोशल मीडिया स्टेटस दिखाने के लिए करते हैं।
आपका Account Facebook पर होगा तो आपके रिलेटिव आपके दोस्त आपको Facebook पर बात कर सकते हैं। आपके Photo देख सकते हैं आपका Profile चेक कर सकते हैं और आपको क्या पसंद है। आप की हॉबी क्या है आपको कौन कौन से एक्टर पसंद आते हैं। यह सब आप फेसबुक पर जान सकते हो। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आप समझ सके कि आप Facebook में Account कैसे बना सकते हो।
facebook का Account के लिए ये जरूरी है
आपके पास कुछ चीजें होनी जरूरी है। जैसे Email account या mobile number इनमें से कोई एक चीज होगी तो आप फेसबुक में अकाउंट बना सकते हो।
facebook account कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको www.facebook.com को अपने Browser में open करना है।
- Facebook की Website ओपन होने के बाद आपके सामने Facebook का Home page show करेगा।
- वहां पर आपको एक Option दिखाई देगा जहां पर लिखा होगा Create a new account।
- आपको Create new account पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Create न्यू Account पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक Form show होगा उस form को आप को fill कर देना है।
Facebook create a new account form fill up

- सबसे पहले आपको पूछा जाएगा First name आप अपना नाम दे सकते हैं।
- सेकंड नंबर पर आपको डालना है Surname जो आपका Last name है यहां पर आप डाल दीजिए।
- मैंने आपको पहले ही कहा था आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी mobile number और E mail ID.
- आपके पास जो भी है उसे आप थर्ड नंबर वाले Section में भर दीजिए अगर आपके पास Email account है तो आप यहां पर E-mail डाल सकते हैं।
- अगर आप का अभी तक कोई Email account open नहीं किया तो आप अपने mobile number के जरिए भी singn up कर सकते हो।
- अब आपको Password डालना होगा Password कुछ भी मत डालो जो आप याद रखो वही पासवर्ड आप डाल दो।
- अब नेक्स्ट आपको Birthday date fill करनी है।
- Last का option है Gender select करने का अगर आप male हो, तो male पर क्लिक करें आप Female है तो Female पर क्लिक करें।
- पूरा फॉर्म फिल करने के बाद आपको नीचे Create account पर Click करना होगा।
Facebook app से Photo कैसे download करें
जैसे ही आप Create account पर क्लिक करते हैं। तो आपका Account ready हो जाएगा और आप Facebook को आसानी से Use कर पाएंगे।
हमारे आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताइए और आपको कोई Problem आ रही है। तो हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं हम आपकी जरूर Help करेंगे।