Facebook photo kaise download Kare? फेसबुक एक Social media platform है। जिसका इस्तेमाल आज पूरे दुनिया में किया जाता है। पूरे वर्ल्ड में कोई ऐसा नहीं होगा कि वह Facebook यूज़ नहीं करता फेसबुक एक ऐसा जरिया है। Facebook के माध्यम से आप आपके relative के Contact में रह सकते हो। यदि आपको How to download photos on facebook या Facebook Photo को Gallery में कैसे save करते हैं। जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
फेसबुक का इस्तेमाल लोग Chatting, Photos of personal life और Like पाने के लिए करते हैं। Facebook में बहुत सारे ऐसा features दे रखे हैं। जिसकी मदद से आप फेसबुक को अच्छी तरह से यूज कर सकते हो। पहले कभी फेसबुक सिर्फ Photos upload करने और अपने दोस्तों से Chat करने के लिए ही Use किया जाता था। और लोग Facebook में अपना Profile photo और Status Daily update करते थे।
आजकल फेसबुक ने बहुत सारे ऐसे चेंज कर रखे हैं। आप आज Facebook में Story Upload कर सकते हैं Video upload कर सकते हैं। Videos की मदद से आप फेसबुक में ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हो।
Contents
Facebook Photo कैसे download करें
फेसबुक के फोटो को डाउनलोड करने के अनेकों Tricks है। लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे Tips बताऊंगा जिसकी मदद से आप Facebook का कोई भी Photo आसानी से download कर सकते हो।
Facebook app से Photo कैसे download करें
दोस्तों अगर आप Facebook यूज करते हैं। और Facebook का Applications आपके फोन में इंस्टॉल है। तो अब फेसबुक के ऐप्स से भी फोटो डाउनलोड कर सकते हो।
Facebook Photo download करने के लिए आपको कुछ steps को Follow करने होंगे।

- सबसे पहले आपको Facebook एप्लीकेशन में Login हो जाना है।
- log in होने के बाद आपको जो Photo download करना है उस फोटो पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको उस Photo को Full size में करना है।
- आपके mobile के Top side में tree Dots दिखाई देते हैं आपको उस पर Click करना होगा।
- जैसे ही आप tree Dots पर Click करते हैं तो आपके सामने से Photo का ऑप्शन खुल जाएगा।
- आपको save फोटो पर Click करना है क्लिक करते ही आपका फोटो आपके Phone के Gallery में तुरंत save हो जाएगा।
- अब आप Gallery को open करके जो Photo अपने save किया है उस Photo को Check कर सकते हो।
Facebook Account कैसे Create करते हैं
Screenshot से photo download कैसे करें
दोस्तों आपके पास तो smartphone होगा ही smartphone में भी दो Categories होती है। जैसे Android, ios अगर आप Android use करते हो तो आप आसानी से Screenshot लेकर Photo को Gallery में save कर सकते हो।
Android (phone use करते हो)
यदि आप Android Phone use कर रहे हैं तो आपको पहले से ही पता होगा की Screenshot कैसे लेते हैं। अगर आपको पता नहीं तो बता दू सबसे पहले आपको Volume up key और Lock button key जैसे ही दोनों बटन को एक साथ press करते हो। तो आप का Screenshot Gallery में save होगा।
ios (ios use करते हो)
आप Ios Device यूज करते हैं। जैसे Apple के Phone तो आपको Screenshot निकालने के लिए दूसरी तरकीब यूज़ करनी होगी। iOS device में आपको lock button और home button एक साथ दबाने होंगे। तभी आप का Screenshot ले सकते हो आप उस Screenshot को Gallery में जाकर देख सकते हो।
इस तरह से आप Facebook के Photo का Screenshot लेकर या Facebook app का Use करके कोई भी Photo आसानी से download कर सकते हो। आपको हमारा Post पसंद आए तो हमें Comment करके जरूर बताएं।