How to create a channel on YouTube – YouTube Channel Free में कैसे बनाएं

How to create a channel on youtube आप लोगों को Youtube पर channel कैसे Create करते हैं यह पता नहीं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े दोस्तों आजकल लोग YouTube का उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं.

आपको यूट्यूब में जाकर एक चैनल क्रिएट करना होगा, चैनल क्रिएट करने के बाद उस चैनल में आपको  Daily वीडियोस अपलोड करने होगे जैसे आपका मोनेटाइजेशन ऑन होगा तो आपको यूट्यूब की तरफ से पैसे दिए जाएंगे. अब चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं हम How to create a channel, How to customize youtube channel और How to grow a youtube channel.

How To Sign In on YouTube

सबसे पहले आप लोगों को youtube.com पर विजिट करना है युटुब की वेबसाइट ओपन होने, के बाद आपको Sign In के लिए पूछेगा तो आपका पहले से ही sign In है तो आपको साइन इन हो जाना है लेकिन आप यूट्यूब पहली बार चला रहे हैं तो आपको Sign Up करना होगा.

How To Sign Up on YouTube

Youtube में Sign Up कैसे करते हैं आप युटुब की वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर Sign Up पर आपको क्लिक करना है. Sign Up पर क्लिक करने के बाद वहां आपको Gmail से साइन अप प्रोसेस कंप्लीट करना होगा Sign Up प्रोसेस कंप्लीट होने. के बाद आपको यूट्यूब का Dashboard शो होगा अब उस डैशबोर्ड में आपका नाम आपको देखेगा लेकिन आपको एक चैनल यानी कि ब्रांड नेम से यूट्यूब चैनल चलाना है तो आपको उसमें एक चैनल क्रिएट करना होगा.

How to Create Channel on Youtube

अब आपको youtube का डैशबोर्ड शो होगा उस डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में कुछ Menu आपको दिखाई देंगे उसमें आपको Setting को सिलेक्ट करना है जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके अकाउंट की इंफॉर्मेशन आ जाएगी अब यहां पर आपको चले जाना है.

Add and Manege Channel पर क्लिक करना है जैसे आप इस पर क्लिक करते हो तो आपको यहां पर Create New Channel का ऑप्शन शो होगा अब यहां पर हम Create पर क्लिक करते हैं तो आपका चैनल create हो जाएगा.

यह भी पढ़े – website कैसे बनाए इन हिंदी

Youtube Studio

अब आपको Back आ जाना है आने के बाद ऊपर जो राइट साइड में जो Account का साइन दिख रहा है. उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको जाना है यूट्यूब स्टूडियो में यूट्यूब स्टूडियो में आपका New Channel है उस चैनल का डैशबोर्ड आपके सामने शो होगा आप हमें इसमें थोड़ा सा कस्टमाइज करके हमारा चैनल वीडियो के लिए रेडी करना है.

How to customize youtube channel

आप यहां पर आपके सामने एक ऑप्शन शो होगा customize channel आप customize चैनल पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके चैनल का जो भी डैशबोर्ड है वह दिखाई देगा उसमें आप customize कर सकते हैं. आपके चैनल logo लगाना है तो logo पर क्लिक करके आप अपने चैनल के लिए एक लोगों भी बना सकते हैं.

अब यहां पर Add Channel Art जो आपका चैनल का cover photo होता है. वह भी आपको यहां पर ऐड करना है अब नीचे आपको सेटिंग का ऑप्शन शो होगा सेटिंग में जाकर अब यहां पर प्राइवेसी और customize layout चैनल यहां पर आप किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करनी है. अब यहां से आपको back जाना है.

Youtube channel Description

यहां पर चैनल Description पर आपको क्लिक करना है channel किस बारे में है. आप कोनशी इंफॉर्मेशन देने वाले हैं उसके बारे में आपको 100-150 Word की डिस्क्रिप्शन लिखनी है लिखने के बाद आपको Done पर क्लिक करना है done पर क्लिक करते ही जो भी डिस्क्रिप्शन है जो भी सेटिंग है Save हो जाएंगी.

How to Upload Video

अब हमें चैनल में एक अच्छा सा वीडियो Upload करना है ऊपर के साइड में क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है यहां पर दो ऑप्शन शो होगे upload videos, Go Live तो आपको अपलोड वीडियो में क्लिक करना है. अपलोड वीडियो में क्लिक करने के बाद यहां पर आपको पूछेगा आपको कोई भी एक फाइल को सेलेक्ट करना है, वीडियो को क्लिक करने के बाद आपकी अपलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी.

How to add Title and Description

अपलोडिंग खत्म होते ही Title देना है टाइटल में किस topic के बारे में वीडियो बना है, उस बारे में टाइटल दे सकते हैं बाद में आपको एक Description लिखना है. और उसके बाद आपको Tag डालने हैं टैग में आप उस वीडियो के रिलेटेड जो भी टॉपिक है उस टॉपिक के आपको टैग इसमें ऐड करने है.

How to Add Thumbnail

Thumbnail का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपने पहले से ही कोई थंबनेल बना रखा है. तो आप इसे सिलेक्ट करके उस thumbnail को अपलोड कर सकते हैं उसे सिलेक्ट करके सेव पर क्लिक करना है और उससे.

What’s content made for kids?

उसके बाद यहां पर, आपको पूछेगा Yes, it’s made for kids यहां पर आप छोटे बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं. तो आपको Yes पर क्लिक करना है No, it’s not made for kids आप बच्चों के लिए वीडियो नहीं बनाते तो No पर क्लिक करना है इस सेटिंग को सेव करना है.

More Advance Setting Youtube

More Advance में चले जाना है और ऑप्शन में आपको यहां पर रिकॉर्डिंग डेट लाइसेंस यह सब कुछ Default रखना है. और कैटेगरी में आप का विडियो किस कैटेगरी में आता है वह कैटेगरी आपको सेंड करनी है आपके वीडियो की लैंग्वेज जो है. वह भी आपको यहां पर सेट करनी होगी, और यहां पर इस सेटिंग को भी आपको सेव करना है.

Monetize Your YouTube Channel

दोस्तों ऐसे ही है आप Daily के एक या दो वीडियो Upload करना तो आपका चैनल जल्द ही मोनेटाइज होगा तो चैनल मोनेटाइज के लिए आपको 1000 subscriber और 4000 Hours Watch time कंप्लीट करना होगा. उसी के बाद ही आप गूगल ऐडसेंस के लिए अपने चैनल को अप्लाई कर सकते हैं और गूगल से पैसा कमा पाएंगे.

दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि how to make a youtube channel, How to customize youtube channel और How to upload videos to youtube channel अगर आपका कोई क्वेश्चन है. तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं हम उसका हल आपको कुछ ही घंटों में बता देंगे.

Leave a Comment