5 मिनट में इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये (100% रियल) 2024

दोस्तों आज की इस post में, मैं आपको बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये। अगर Instagram पर आपके followers कम है। तो इस पोस्ट को आपको लास्ट तक पढ़ना है। ताकि आपको पता चल सके फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये जाते है। आजकल लोग Facebook, whatsapp या Twitter से ज्यादा Instagram पर active है।

 इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये

अगर आप Instagram पर हो और आपके followers कम हैं, तो मैंने पोस्ट में स्टेप By स्टेप बताए हैं। जिसकी मदद से आप अपने Instagram ke followers बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपके ज्यादा फॉलोअर्स है, तो आप किसी company से अपने अकाउंट पर Sponsorship भी ले सकते हैं।

इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये

1. Instagram Account Ko Customize Kare

instagram account को आपको अच्छी तरह से customize करके रखना है। जब भी कोई user आपके profile पर आए तो आपका प्रोफाइल इतना attractive होना चाहिए, कि उस प्रोफाइल को देखकर ही उसे लगी लगे की इसे हमें follow करना है। ताकि इसी से हमें बहुत सारी अच्छी-अच्छी इंफॉर्मेशन मिल सकती है। अपने Bio में भी आपके बारे में अच्छा लिखो और आपने यूजर को आपका प्रोफाइल अट्रैक्टिव दिखना चाहिए।

followers kaise badhaye instagram par

2. Trending hashtags का उपयोग करें

दोस्तों आप instagram यूज करते हो, तो आपको hashtags के बारे में पता ही होगा कि hashtags कैसे लगाते हैं। हस्टैक का उपयोग कैसे करते हैं। तो दोस्तों आपको पोस्ट लिखते समय Trend hashtags का ही use करना चाहिए। इससे आपके जो भी following है। उन्हें भी trending का कंटेंट मिलेगा और आपको भी followers increase होने में help मिलेगी। जब भी आप पोस्ट लिखते हो, तो वह post trending topics के ऊपर ही होना चाहिए। उस पोस्ट में ट्रेंडिंग #hashtags का use करना चाहिए।

3. नियमित पोस्ट शेयर करें

आपके instagram अकाउंट पे अब हर रोज कुछ ना कुछ नया शेयर करोगे, तो आपके followers के बीच का और आप का कनेक्शन स्ट्रांग रहेगा। आप daily का कुछ ना कुछ share करते हो, तो आपके फॉलोवर्स को भी कुछ नया देखने को मिल जाएगा। इसी से आपके fans भी increase हो जाएंगे।

4. दूसरे की profile पर जाकर like and comment करें

अगर आप आपके ही प्रोफाइल पर पोस्ट लिखोगे, और दूसरे की प्रोफाइल को कभी देखोगे भी नहीं। तो इससे क्या होगा आप बहुत सारे लोगों तक पहुंच नहीं सकते। तो आपको दूसरे की प्रोफाइल पर जाकर भी अच्छा अच्छा कमेंट करने हैं। किसी को कुछ questions है, तो उस question को answer करना है। और उस व्यक्ति को क्वेश्चन का आंसर मिलने पर वह खुद भी आपको फॉलो करना चाहेगा। दूसरे की पोस्ट को लाइक करना भी ना भूले।

5. Instagram पर active रहे

आप इंस्टाग्राम पर दो-चार दिन बाद कोई पोस्ट करते हैं। तो इससे आपके फॉलोवर्स पर बहुत बुरा असर पड़ता है। तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर daily सक्रिय रहना जरूरी है। आप हर रोज सक्रिय रहते हैं, तो आपके फॉलोअर्स इंक्रीज होने में आपकी मदद हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain

5. Trending posts share kare

इंस्टाग्राम पर आपको आपके पसंद की पोस्ट ना डाल कर जो पोस्ट trending में चल रहे हैं। उन्हीं पोस्ट को आप को share करना है। मान लीजिए आपकी पसंद की पोस्ट आप डालते हो। तो हर लोगों की पसंद अलग होती है। तो कुछ लोगों को आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो कुछ लोगों को पसंद नहीं। आएगी तो आपको क्या करना है। जो भी ट्रेंडिंग topics चल रहा है। उसी के रिलेटेड आपको instagram पर post लिखनी है। आप ऐसा करते हो, तो आपके फॉलोवर्स को भी उनकी, हेल्प हो जाएगी और आपके भी फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।

6. Post location select करें

आप पोस्ट India से करते हो तो आपको इंडिया की location set करनी है। आप बाहर किसी दूसरे country से हो तो आप बाहर की लोकेशन पोस्ट में आपको सेलेक्ट करनी है। आप किसी पर्टिकुलर स्टेट में उस पोस्ट को show करना चाहते हैं। तो आपको वहां की लोकेशन इंस्टाग्राम पोस्ट में जाकर सेट करनी है। इससे क्या होगा आप कोई पोस्ट लिखते हो, तो उस एरिया के रिलेटेड ही पोस्ट होगा तो उसके लोग देखेंगे। तो उनको वह पोस्ट बहुत ही पसंद आएगा तो, वह आपको फॉलो करना जरूर चाहेंगे।

7. Instagram account promoted in social platform

अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट तो बना लिया है। लेकिन आपके फॉलोवर्स तो बढ़ने का कोई नाम ही नहीं ले रहे हैं। आप daily के एक्टिव रहते हो। और इंस्टाग्राम पर आपको ना लाइक मिलते हैं। ना व्यूज तो इसके लिए आपको करना है। अपने अकाउंट को प्रमोट आप social platform में जाकर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। आप एक दो बार प्रमोट करोगे तो आपके फॉलोवर्स बढ़ने में मदद होगी।

इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये वीडियो

https://youtu.be/3t4C3tCkxAY?si=vawEpT1FmFlThkuh
Video Credit – Karan k Tech

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के आप को क्या फायदे हैं

Instagram पर followers बढ़ाने का क्या फायदा होता है। अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स है। तो आप आपका खुद का business भी उस पर promote कर सकते हैं। या किसी दूसरे का paid promotion भी कर सकते हैं। या आपका कोई Blog या website है.

आप उस वेबसाइट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर promote भी कर सकते हो। इससे आप उनसे बहुत सारा पैसा भी मांग सकते हो। दूसरी बात अगर आपके फॉलोवर्स ज्यादा है। तो आपको कोई भी ब्रांड अपना Business promote करने के लिए खुद ब खुद आपसे Contact करेगा।

FAQs

Q: 1. इंस्टाग्राम पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं?

Ans. इंस्टाग्राम पर 10.000 फॉलोअर्स होने के बाद आपको स्टोरी का ऑप्शन मिलता है। स्पोंसरशिप या एफिलेट से भी दूसरे का लिंक लगाकर पैसा कमा सकते है।

Q: 2. इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए in Hindi?

Ans. 1. इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करे
2. Trending Hashtags का उपयोग करें
3. नियमित पोस्ट शेयर करें
4. दूसरे की Profile पर जाकर Like And Comment करें
5. Instagram पर Active रहे
5. Trending Posts Share Kare
6. Post Location Select करें
7. Instagram Account Promoted In Social Platform

Q: 3. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ाते?

Ans. इंस्टाग्राम पर हर दिन अलग-अलग Categories की पोस्ट करते हैं तो आपको व्यूज कम मिलेंगे और व्यूज कम आने पर आपके फॉलोअर्स भी बढ़ना कम होंगे इसके लिए आपको एक ही कैटेगरी पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सेट करके रखना है और हर दिन उसी के रिलेटेड पोस्ट करने से आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ने में सहायता मिलेगी

Conclusion (आपने क्या सिखा)

इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ये सिखाया है यदि आपके फॉलोअर्स बहोत ही काम है तो ऊपर जितनी स्टेप्स बताई है उनको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स आसानीसे बढ़ा पाओगे अगर आपकी कोई शिकायत है तो हमें कमेंट करे के बतात सकते है

Leave a Comment