Jio Me Data Kaise Check Kare – Jio का Data MB कैसे चेक करें 2024 में

दोस्तों अगर आपने जियो का सिम लिया है और आपको Jio Me Data Kaise Check Kare यह पता नहीं है तो आप सही जगह पर आए हैं। जब जिओ कंपनी ने मार्केट में कदम रखा तब एक भी कस्टमर जिओ के सिम कार्ड खरीद नहीं रहा था, लेकिन जियो ने ग्राहकों के लिए बहुत सारे अच्छे अच्छे ऑफिस निकाले तब से बहुत सारे लोग जिओ के साथ जुड़ गए।

Jio Me Data Kaise Check Kare



फिर जिओ ने इंटरनेट फ्री कर दिया और बहोत सारे लोग जिओ के साथ जुड़ गाए। दूसरे कंपनी वालों को भी अपने इंटरनेट पैक के दाम घटाने पड़े लेकिन जिओ मुफ्त में इंटरनेट डाटा प्रोवाइड करता था तब से लोगों को Jio Ka Data Kaise Check Kare यह पता ही नहीं चल रहा। तो चलिए Jio ka Data balance kaise check kare यह जानते है।

Jio Me Data Kaise Check Kare

जिओ में डाटा वैलिडिटी बैलेंस आदि चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं उनमें से कुछ तरीके आपको बताऊंगा जिनकी सहायता से आप अपने जियो सिम कार्ड का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Call करके जिओ का डाटा कैसे चेक करे ?

सबसे पहले आप 1299 जिओ का बैलेंस चेकिंग नंबर डायल पैड पर टाइप करें। इसके बाद यह कॉल खुद ब खुद कट हो जाएगा। बस इतना करते ही थोड़ी देर में जिओ की तरफ से आपके मोबाइल में एक SMS प्राप्त हो जाएगा। उस मैसेज में आपके जिओ नंबर के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

Jio ka Data balance kaise check kare

जैसे कि जिओ नंबर का प्लान कौनसा है, वैलिडिटी कितनी है, इंटरनेट डाटा कितना बचा है और किया इस्तमाल किया गया है। यह पूरी जानकारी एक ही SMS में मिलती है। यह एक सबसे आसान और सरल तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने जिओ नंबर का इंटरनेट डाटा चेक कर सकते हैं।

SMS भेज के Jio का Balance कैसे पता करें ?

अपने मोबाइल के मैसेंजर एप्लीकेशन में जाकर एक SMS टाइप करना है। मैसेज बॉक्स में BAL कैपिटल लेटर में लिखकर 199 इस नंबर पर SMS भेजना है। इतना प्रोसेस करते ही थोड़ी देर में आपको एक SMS आयेगा।

जिसमें आपके जिओ नंबर का बैलेंस, वैलिडिटी, डाटा आदि की जानकारी मिल जाएगी।

Jio App से Balance कैसे चेक करे?

जिओ ऐप से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर My Jio ऐप डाउनलोड करें। जिओ एप्लीकेशन ओपन करके लॉगिन में अपना नंबर दर्ज करें। उसके बाद आपको एक OTP आयेगा उसे वेरीफाई करके लॉगिन करें। लॉगइन होने के बाद नीचे राइट साइड में मेनू बटन पर क्लिक करें। फिर लेफ्ट साइड में माय प्लान के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आप जियो ऐप से अपने जिओ नंबर का बैलेंस,वैलिडिटी और इंटरनेट डाटा देख सकते है।

जियो का Active Plan कैसे चेक करे

आप यदि आप अपने जिओ नंबर का एक्टिव प्लान जानना चाहते हैं तो आपको आपके जिओ नंबर से एक SMS करना पड़ेगा। S.m.s. में आपको MY PLAN कैपिटल लेटर में लिखकर 199 इस नंबर पर सेंड करना है। इसके बाद आपको आपके जिओ के प्लान के बारे में एक एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। उसमें आपके जिओ नंबर पर कौन सा प्लान एक्टिवेट है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

जियो वेबसाइट से बैलेंस कैसे चेक करें ?

जिओ का बैलेंस वेबसाइट में जाकर भी आप चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल में जाकर Jio.com टाइप करना है फिर आपके सामने जियो की ऑफिस वेबसाईट खुल जाएगी।

फिर आप लॉगइन बटन पर क्लिक करके अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें। लॉगइन सक्सेसफुली होने के बाद आपको ऊपर My Plan के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह सब करते ही आपके सामने आपके प्लान की सारी जानकारी दिख जाएगी वहां से भी आप बैलेंस चेक कर सकते हैं

Jio Phone का बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आप Jio Phone यूज करते हैं और आपको उसका बैलेंस चेक करना है तो कैसे करेंगे आइए जानते हैं।

1. Jio Phone से SMS करके

सबसे पहले जियो फोन में मैसेंजर एप्लीकेशन को ओपन करें। उसके मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर यह मैसेज 199 पर भेज दे। थोड़ी देर में आपके बैलेंस की जानकारी SMS के द्वारा दी जाएगी।

2. Jio Phone से call करके

यदि आप कॉल करके जिओ फोन का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो Jio Phone में 1299 यह नंबर डायल करें थोड़ी देर में आपको इसका भी एक SMS मिलेगा जिसमें आप जियो फोन का भी बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं

Jio का बैलेंस कब समाप्त होगा कैसे चेक करें ?

आप अपनी जिओ सिम का बैलेंस कब खत्म होगा यह जानना चाहते हैं तो आप अपने माय जियो एप्लीकेशन में जाकर जिओ नंबर से लॉगिन करें। फिर उसके बाद नीचे Menu का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। फिर लेफ्ट साइड में माय प्लान ऑप्शन पर क्लिक करें। यह सब करते ही आप जिओ का बैलेंस कब खत्म होगा यह जान पाएंगे।

Jio USSD Codes से चेक करें

  1. जियो नंबर चेक करने के लिए *1# डायल करें
  2. Balance validity or talk time देखने के लिए *333# यह नंबर डायल करें।
  3. 4G या 5G डाटा चेक करने के लिए मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर यह मैसेज 55333 पर सेंड करें।
  4. 4G YA 5G एक्टिव करने के लिए मैसेज में START लिखकर 1925 पर मेसेज सेंड करें।
  5. कॉलिंग चार्जेस देखने के लिए S.M.S. में TARIFF लिखकर 191 पर मैसेज सेंड करें।
  6. मोबाइल की कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*1# और डीएक्टिवेट करने के लिए *333*3*1*2# यह नंबर डायल पैड पर डायल करें।

यह भी पढ़े –

FAQs


Jio मेरा डाटा कितना बचा है?

आपके जिओ के नंबर में इंटरनेट डाटा कितना बचा है यह देखने के लिए आप 1299 पर कॉल करके चेक कर सकते हैं। इस (Jio Balance Checking Number1299) पर कॉल करने के बाद आपका कॉल खुद-ब-खुद कट जाएगा और आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका जिओ का कितना डाटा बचा है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

जिओ का डाटा कितने बजे खत्म होता है?

जिओ का Daily Pack Data रात के 12:00 बजे खत्म हो जाता है। लेकिन नेक्स्ट Day का Daily Pack Data रात के 12:00 से लेकर 2:00 बजे के बीच रिन्यू हो जाता है।

मैं अपना जिओ सिम एमबी कैसे चेक करूं?

जिओ का डाटा चेक करने के लिए आपको *333*1# यह Ussd code डायल करना है। इतना करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा जिसमें आपके जिओ के कितने एमबी बचे हैं यह चेक कर सकते हैं।

जिओ का डाटा कैसे चेक करे इसका वीडियो देखे

Video Credit – Help & Support

Conclusion आपने क्या सिखा

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने Jio Me Data Kaise Check Kare इसके कई तरीके आपको बताए हैं जिनकी सहायता से आप 2 मिनट में आपके जिओ का डाटा एमबी चेक कर सकते हैं। ऊपर जितने भी तरीके बताए हैं वह सब 100% वर्क करते हैं जिन्हें आप कभी भी आपके जिओ सिम का नेट बैलेंस चेक करने के लिए उपयोग कर सकेंगे हमारा यह पोस्ट कैसा लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment