Mobile Hang प्रॉब्लम ठीक कैसे करें | Hang Mobile ठीक करने का तरीका

Mobile Hang प्रॉब्लम ठीक कैसे करें?आपका Mobile Hang और गर्म क्यों होता है? तो यहां पर मैं आपको बताऊंगा Mobile Hang होने के कारण क्या हैं? और हैंग मोबाइल ठीक करने का तरीका, भी बताने वाला हूं। अगर आप मोबाइल यूज़ करते हैं और यूज़ करते करते आपका Mobile hang हो जाता है ।

आपको बहुत ही गुस्सा आ जाता है ऐसा लगता है कि मोबाइल को किसी कचरे के डिब्बे में डाल देना चाहिए। अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं। मैं आपको मोबाइल ठीक करने का तरीका बताने वाला हूं। और मोबाइल हैंग होने से कैसे बचे इस बारे में भी बात करने वाला हूं।

मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है?

यह तो mobile के ऊपर डिपेंड करता है कि आप मोबाइल कौन सा Use कर रहे हैं। लेकिन बहुत ऐसे कारण है जिससे मोबाइल Hang भी होता है और गर्म भी होता है यह हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

Mobile Hang क्यों होता है?

  1. अगर आपके mobile में Virus है या अपने कई Unwanted file download करके रखी है तो आपका Mobile hang हो सकता है।
  2. उसके बाद अगर आप मोबाइल में बहुत ही Heavy काम करते हैं जैसे कि Photo editing, Video editing इससे भी मोबाइल Hang होता है।
  3. आपका Mobile Sasta या बहुत ही पुराना है तो भी बहुत ही जल्द Hang हो सकता है।
  4. अपने मोबाइल में ज्यादा Size वाले Apps download या Install करके रखे हैं तो भी आपका मोबाइल हैंग हो सकता है।
  5. मोबाइल को Switch off या On ना करने से मोबाइल के system पर भी बहुत ही बड़ा फर्क पड़ता है इसलिए मोबाइल बार-बार Hang करता है।
  6. आप मोबाइल में पब्जी जैसा बड़ा game या Heavy game खेलते हो तो भी आपका मोबाइल जल्दी ही हैंग करने लगेगा।

इसी कारण से आपका मोबाइल हैंग होता है।

गर्म क्यों होता है?

अगर आप कुछ Brands के मोबाइल देखोगे तो वह मोबाइल बहुत ही जल्द हैंग गर्म होते हैं। मैं उस ब्रांड का नाम नहीं लूंगा लेकिन आपको तो उस फ्रेंड का नाम पता ही होगा कि कौन सा mobile सबसे ज्यादा गर्म होता है।

  1. अगर आप mobile में ज्यादा टाइम बिताते हो तब भी आपका मोबाइल गर्म हो जाता होगा।
  2. कोई game खेल रहे हैं या Online movie देख रहे हैं तो भी आपका mobile गर्म होता है।
  3. मोबाइल इसलिए गर्म होता है जब आप mobile पर कोई work कर रहे हो, तो उसका processor कम Size का होता है तो उससे ठीक से काम करने में बहुत दिखते आती है।
  4. जैसे आप कोई game खेलते हो तो आपके दूसरे Function भी On रहते हैं। और अब गेम भी खेल रहे होते हो तब आपका मोबाइल बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है। और आप सोचते हो कि मेरा मोबाइल गेम की वजह से गर्म हो रहा है तो ऐसा नहीं है।
  5. मोबाइल में एक Function दिया है जिससे आप यूज करने के बाद मोबाइल के सारे एप्स फंक्शन एक ही क्लिक में बंद कर सकते हो। या अपने मोबाइल के जो Recent tab होते हैं उन्हें बंद करते हो तो आपका मोबाइल गर्म नहीं होगा।

यह भी पढ़े

WhatsApp 6 tips and tricks in Hindi – ये ट्रिक्स आपको देखनी चाहिए

Mobile hang Problem ठीक कैसे करें (Mobile Hang)

Mobile Hang ठीक करने का तरीका बहुत ही easy है। आप खुद से भी अपने मोबाइल को ठीक कर सकते हो जो मैंने नीचे Step बताएं हैं, उस steps को Follow करते हो तो आपका mobile जल्दी ठीक हो जाएगा।

  • अगर आपने Recent कोई App open किया है और उसे Exit ना करके अब सीधा बाहर चले आते हैं। और mobile को Lock करते हैं। तो आपका जो वह App है वह Background में चल रहा होता है उसे आपको Manually Exit करना होगा।
  • आप उस ऐप को Manually exit नहीं कर सकते तो आपको mobile में एक Settings दी हुई है जिसे एक Click में सारे Background Apps बंद हो जाते हैं। उसे हम Recent tab कहते हैं उस पर आपको एक बार Click करना होगा।
  • आपके मोबाइल में Antivirus related कोई Applications होगा उस Applications के जरिए आप अपने मोबाइल को Scan करके ठीक कर सकते हो।
  • अगर आपके mobile में Use ना होने वाले Applications है तो उन एप्लीकेशंस को Delete करना है।
  • मोबाइल में आप Multitasking का ज्यादा Use करते हैं तो आपको Multitasking का ज्यादा यूज ना करके थोड़ा यूज कम करना होगा जिससे आपका Mobile hang नहीं होगा।
  • अगर आपने mobile में बड़े Apps install किए हैं तो आपको उन App को Install करना है जिससे आपका मोबाइल पहले जैसा हो जाएगा।
  • मोबाइल को 1 दिन या 2 दिन के बाद Restart करना चाहिए उससे आपके मोबाइल का Performance बहुत ही अच्छा हो जाता है।

इस तरह से आप अपने मोबाइल हैंग प्रॉब्लम ठीक कर सकते हो और आपका Mobile hang हो चुका है तो मैंने जो ऊपर तरीका बता है उस तरीके से आप mobile को ठीक करते हैं तो आपका मोबाइल अच्छी तरह से Perform करने लगेगा

Leave a Comment