Mobile se Hindi me Typing Kaise Kare – Hindi language Typing App

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Mobile se Hindi me Typing Kaise Kare अगर आप मोबाइल का यूज करके चैटिंग करना बहुत ही पसंद करते हो, तो आपको अपनी मातृभाषा यानी कि Hindi me Typing करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन, मैं आपको बताने वाला हूं कि आप बहुत आसानी से अपनी भाषा में Typing कर सकते हैं। आपको type करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। बस आपको English में लिखना है, और वह Automatically Hindi में Type होता जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें।

दोस्तों आजकल लोग Facebook, Instagram, WhatsApp पर Massage के जरिए बात करना ज्यादा पसंद करते हैं। ना कि कॉल करके एक घंटा या दो घंटा बात करना। पहले कभी जमाने में लोग चैटिंग की बजाय फोन पर बात करना बहुत ही पसंद करते थे, लेकिन आजकल लोगों ने फोन पर बात करना ही छोड़ दिया है। सिर्फ चैटिंग के जरिए ही बात करना पसंद करते हैं।

Hindi me Typing

आप अपनी भाषा में बात करोगे तो आपकी जो फीलिंग है, उस सामने वाले तक अच्छे से पहुंच सकेगी। आपको इंग्लिश ज्यादा नहीं आती और आप इंग्लिश में टाइपिंग करते हो, गलत लिखते हो। तो सामने वाले को भी आपने क्या लिखा है समझ में नहीं आता। तो वह इरिटेटेड हो जाता है। उसे आपका गुस्सा आने लग जाता है आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा आपके किसी दोस्त को इंग्लिश में टाइपिंग करना आता ही नहीं और वह इंग्लिश में टाइप करके आपको मैसेज तो भेजता है। लेकिन उस मैसेज का क्या मीनिंग होता है, आपको मालूम ही नहीं होता तो आप गुस्सा हो जाते हो। तो दोस्तों अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं आपको ऐसा एक एप्लीकेशन बताने वाला हूं, जिससे आप इंस्टॉल करके इंग्लिश में लिखोगे तो वह हिंदी में टाइप होता जाएगा।

Gboard Application Download – (Hindi language Typing App)

आपको सबसे पहले आपके मोबाइल के प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जाना है। और वहां पर जाकर आपको सर्च करना है, Gboard (Hindi language Typing App) सर्च करते ही आपके सामने जो पहला एप्लीकेशन आता है। उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। दोस्तों इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं। जी बोर्ड के 1B प्लस डाउनलोड हुए हैं और इस ऐप को गूगल की तरफ से 4.5 /5 की एवरेज रेटिंग मिली है। और इस एप्लीकेशन को इंडिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। ये एप्लीकेशन 18 लैंग्वेज में अवेलेबल है।

यह भी पढ़े

Mobile Hang प्रॉब्लम ठीक कैसे करें.

Mobile se Hindi Typing Kaise Kare

1. आपको Gboard एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है। एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में कुछ सेटिंग करने होंगे।

2. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में लैंग्वेज एंड इनपुट इस पर क्लिक करिए।

3. वहां पर आपको ऐड कीबोर्ड में जाना है। ऐड कीबोर्ड पर जाने पर आपको वहां पर हिंदी टाइपिंग का कीबोर्ड सिलेक्ट करना है।

4. जैसे आप कीबोर्ड सिलेक्ट करते हैं, आपका कीबोर्ड आपके डैशबोर्ड में show होगा।

5. कीबोर्ड में आपको क्या-क्या सेटिंग करनी है वह सेटिंग आप कर लीजिए।

6. जो लैंग्वेज आप ने सेलेक्ट की है उसमें जाकर आपको हिंदी को ऑफलाइन के लिए डाउनलोड करना होगा तभी अच्छे से जी बोर्ड वर्क कर पाएगा।

7. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता है। तब भी आप इस कीबोर्ड की मदद से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

8. आपको आपके नोटपैड या व्हाट्सएप में जाकर टाइपिंग करके देखना है अगर टाइपिंग करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो आप सेटिंग में जाकर अपनी सेटिंग ठीक से कीजिए।

देखा दोस्तों Hindi me Typing Karna कितना आसान है। इससे पहले आपको पता ही नहीं था कि हम हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते हैं। वह भी इंग्लिश में लिखकर हिंदी में टाइप हो जाए। आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपको कुछ प्रॉब्लम आ रही है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए उस कमेंट का रिप्लाई हम जल्दी ही आपको भेज देंगे।

Leave a Comment