हॅलो दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में हम आपको Percentage Nikalne Ka Formula बताएंगे बहुत बार यह क्वेश्चन आपको एग्जाम में आते हैं आप अच्छी तरह से उसे सॉल नहीं कर पाते होंगे. साथ ही साथ percentage ( प्रतिशत ) क्या होता है इसके बारे में भी हम आपको पूरा मार्गदर्शन करेंगे
अब 1240 रुपए का 40 परसेंट कैसे निकालते हैं यह हम सीखेंगे इससे पहले percentage ( प्रतिशत ) होता क्या है इसे कैसे निकाला जाता है किसे कहते है परसेंटेज इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी देंगे
Percentage (%) होता क्या है
जहां पर आप अगर प्रतिशत को देखो तो प्रतिशत दो शब्दों से मिलकर बना है प्रति और शत अगर हम प्रति का मतलब जाने तो प्रति का मतलब होता है प्रत्येक। हर एक चीज को प्रति बोलते हैं जिससे प्रतिवर्ष हर साल प्रति दिन हर दिन तो हर एक चीज को हम प्रति लगा कर संबोधित करते हैं मतलब उसको समझते हैं तो प्रति का मतलब तो सिंपल है हिंदी में प्रति को कहते हैं प्रत्येक।

अगर आप उसको और ध्यान से समझो तो प्रत्येक का मतलब होता है हर एक चीज में हर एक को आप प्रत्येक कहते है। हर एक चीज का 100 वा भाग इसे शत कहते है मतलब किसी भी चीज का शत प्रति शत किसी भी चीज का 100 वा भाग प्रतिशत कहलाता है प्रतिशत को (%) इस चिन्ह से दर्शाते है % = 1/100
Percentage nikalne ka formula
यहां पर आपके सामने एक सवाल दिया हुआ है 500 का 5% कितना होगा यह आपको बताना है तो जैसे कि अभी ऊपर पहले मैंने बताया कि जहां भी आपको प्रतिशत दिखे उसका मतलब होता है 1÷100 प्रति एक चीज का 100 वा भाग। उसी तरीके से आप 500 का 5% यहां परसेंट दिख रहा है ना बिलकुल यह वाला 1÷100 यह वाला वैल्यू काम में लेते है यहां पर एक और चीज गौर कीजिए 500 का 5% परसेंट लिखा है अब ( का ) क्यों लिखा है किसी भी गणित में ( का ) का मतलब ( × ) गुणा होता है और इसे अंग्रेजी में ( of ) कहते हैं अब हम इस सवाल का जवाब उदाहरण के माध्यम से जानते है
Percentage nikalne ka formula in hindi
Value/Total value × 100%
प्रतिशत = मान⁄ कुल मान × 100%
Examples:-
- 500 का 5% कितना होता है? Ans. 500 × 5 × 1 ÷ 100 = 25
- 1240 का 40% कितना होता है? Ans. 1240 × 40 × 1 ÷ 100 = 496

Direct multiplication percentage method
अगला तरीका हम सीखने जा रहे हैं डायरेक्ट मल्टीप्लिकेशन मेथड इसमें आप डायरेक्ट मल्टीप्लाई करेंगे और परसेंटेज निकल कर आएगा। यह इतना ही आसान तरीका है इसे एक example से समझते है। कैसे हम डायरेक्ट मल्टीप्लिकेशन मेथड का यूज कर सकते हैं
Example:-
1) मान लीजिए आपको 40 का 30% परसेंट निकालना है. अगर नंबर में दो जीरो है तो 100 से भागने के बाद वह दो (0) कट जाएंगे तो अब आपको 4 और 3 का गुणा करना है गुणा [×] करने के बाद उसका Ans. 12 आएगा
30% of 40 = 12
2) आइए और एक उदाहरण लेकर समझते हैं अब आपको 30 का 25% परसेंट निकालना है तो डायरेक्ट मल्टीप्लिकेशन मेथड से कैसे निकालेंगे 25×3 कितने होते है 75 अब आपको क्या करना है जीरो एक ही है तो 100 में से एक ही जीरो कट पाएगा और दूसरे (0) के बदले पॉइंट (.) लग जाएगा आ गया हमारा उत्तर 7.5 यह मेथड बहुत ही आसान है

Splitting percentage method
इस splitting method का उपयोग बहुत सारे लोग करते हैं इसका मतलब होता है टुकड़े करो और जवाब लेकर आओ
इस तरीके से भी हम एक उदाहरण देकर समझते हैं कि इस method का उपयोग हम किस तरह से कर सकते हैं अब आपको 90 का 65% निकालना है तो हम कैसे निकालेंगे चलिए देखते हैं
Example:-
हमें 60 + 5 लिखना है आपको 60 और 90 का परसेंट निकालना है और फिर 5 और 90 का अलग से निकलना है और दोनों को मिलाके आपका जवाब आजाएगा 58.5
60 × 90 = 54
5 × 90 = 45
90×60×1÷100=58.5
आपका उत्तर है 58.5
टिप – इस उदाहरण में पॉइंट (.) इसलिए आया क्योंकि एक ही अंक में (0) है और दूसरे अंक में 0 नहीं है इसी वजह से यहां पर 58.5 आंसर आता है
मार्कशीट का प्रतिशत कैसे निकाले
बहोत सारे लोगो को किसी भी मार्कशीट का percentage निकालने में परेशानी होती है क्योंकि आपको इसका तरीका मालुम नही होता सबसे पहले किस कक्षा का प्रतिशत निकालना है यह तय करे फिर उस कक्षा में कितने विषय है किस विषय को कितने मार्क्स मिले है यह देखे अब हम उदाहरण के माध्यम से जानेंगे की मार्कशीट का प्रतिशत कैसे निकालते है
उदाहरण:-
यदि आप SSC (10th) का परसेंटेज निकालना चाहते है तो आपको 10th में कितने विषय है और हर एक सब्जेक्ट को आउट ऑफ कितने मार्क्स है और आपको कितने मार्क्स मिले है यह सब मिला के आप percentage निकाल सकते है
अब हम 10 वी कक्षा का प्रतिशत निकाल सकते है: percentage निकालने का फॉर्मूला क्या है
Percentage Nikalne Ka Formula:- प्राप्त मार्क ÷ टोटल मार्क्स × 100
यदि आपको SSC में 548 मार्क्स प्राप्त हुऐ है और टोटल मार्क्स 700 है तो इसका percentage आप इस तरह से निकाल सकते है

548 में से 700 को भाग देना और 100 गुणा करना
548 ÷ 700 × 100 = 78.28
इसी तरह आप किसी भी संख्या का परसेंटेज निकाल सकते हैं यह बहुत ही सिंपल मेथड है जो आपको जल्दी समझ में आता है
Calculator se percentage nikalne ka tarika
आज के युग में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसके पास मोबाइल नहीं। और आप मोबाइल के कैलकुलेटर से किसी भी परसेंटेज को आसानी से निकाल सकते हो यदि आपके पास कैलकुलेटर है या कंप्यूटर/लैपटॉप है तो आप उसके कैलकुलेटर से भी किसी भी चीज का परसेंटेज निकाल सकते हो बस आपको परसेंटेज निकालने का तरीका पता होना चाहिए
- अब हम मोबाइल के कैलकुलेटर से 3000 का 17% कैसे निकालते हैं यह जानेंगे
- अगर आपके पास मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आपको उसके Calculator application में जाना है
- उसके बाद आपको अपने कैलकुलेटर में 3000 लिखना है
- आपके केलकुलेटर में यह ( % )वाला चिन्ह दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक करना है
- फिर आपको अपने मोबाइल के केलकुलेटर में 17 लिखना है उसके बाद आप को [ = ]बराबर का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करते ही आपका जवाब आपके सामने होगा
3000%17=510
FAQs
प्रतिशत निकालने का सूत्र क्या होता है?
प्रतिशत का सूत्र :- (X%=X/100)
Example :- 40 × 50 ÷ 100 = 20
किशी भी संख्या का percentage कैसे निकाले?
सूत्र :- {00×00÷100}
इस सूत्र के माध्यम से आप किसी भी संख्या का प्रतिशत निकाल सकते है
उदाहरण :- 80 का 40% कितना है?
80×40÷100=32
कैलकुलेटर से परसेंटेज कैसे निकाले?
उदाहरण
1 :- आपको 5000 का परसेंटेज निकालना है 5000 का 15% निकालते है तो
2:-: Calculator में आपको 5000 टाइप करना है × 15 से गुणा करना है और 100 से उसे भाग देना है 5000 × 15 ÷ 100 = 750
यह भी पढ़िए
Conclusion
इस तरह से आप किसी भी अंक या संख्या का परसेंटेज निकाल सकते हो हमने जो आपको percentage nikalne ka formula बताया है उस से आप कभी भी percentage निकाल सकते है जो आपको आगे चलकर गणित के बहुत सारे कठिन प्रश्नोको सुलझाने ने मादत करेगा