प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं | Play Store Id Kaise Banate Hain 2024

आजकल सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जितने भी सारे स्मार्टफोन हैं वहां एंड्राइड हैं जब आप एंड्राइड मोबाइल फोन यूज करते हो तो आपको मोबाइल में applications install करने के लिए Google play store का इस्तेमाल करना पड़ता है और गूगल प्ले स्टोर इस्तेमाल करने के लिए आपको Play Store Id Kaise Banate Hain यह जानना जरुरी हैं तो आज के इस लेख में प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं इसके बारे में हम जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं

Play Store Id Kaise Banate Hain mobile me

आप सभी को पता होगा आपको कोई भी Application Download करने के लिए गूगल प्ले स्टोर जैसा कोई भी प्ले स्टोर नहीं है और यह प्लेटफार्म सबसे ज्यादा ट्रस्टेड माना जाता है जब भी आप कोई Third Party Applications लेते है तब उस application से virus आपके मोबाइल में आने का धोखा रहता है।

इसीलिए सभी लोग गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना पसंद करते हैं आपको भी अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने हैं तो आपको सबसे पहले Google Play Store id बनानी होगी तब जाकर आप गूगल प्ले स्टोर में login कर पाओगे।

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

आजकल एंड्राइड का युग चल रहा है सभी के हाथों में आपको Smartpone या Android फोन देखने को मिलते हैं जब भी आप कोई एंड्रॉयड फोन लेते है और उसके एप्लीकेशन अपने मोबाइल में यूज करते हैं और उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल ने एक प्लेटफार्म बनाया है जिसका नाम गूगल प्ले स्टोर है।

गूगल प्ले स्टोर से आप कोई भी Applications या Game अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं यहां से एप्लीकेशन डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है जिसे आप जब चाहे डाउनलोड कर सकते है।

मान लीजिए आपको कोई गेम खेलना है गेम तो आप खुद बना नहीं सकते तो आप आपके मोबाइल में जो google play store application है उसमें जाकर किसी भी गेम को या एप्लीकेशन को उसका नाम डालकर सर्च करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Play store इस्तेमाल करने के लिए आपको Email ID की जरूरत होती है और Play Store Id Kaise Banate Hain यह हम विस्तार से जानेंगे।

प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं

ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं अगर आपने नया मोबाइल लिया है और आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जैसे कि Whatsapp, Instagram या कोई नया Game application तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको प्ले स्टोर की आईडी बनानी पड़ेगी तो नीचे हमने विस्तार से बताया है की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है नीचे दिए गए सारे स्टेप आपको फॉलो करने होंगे तब जाकर आप अपनी आईडी बना सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप Google play store एप्लीकेशन ओपन करे।

play store id kaise banti hai

Step 2. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद ऊपर Sign in के button पर क्लिक करें।

 play store ki id banana

Step 3. अब सामने नया पेज ओपन होगा Create New Account उस पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे For myself / To manage my business आप for myself का ऑप्शन चुनें।

Step 5. फिर आपको Frist name और last name डालकर next पर क्लिक करे।

Step 6. इसके बाद आप अपनी Basic information डालें (Date of birth & Gender ) फिर Next पर क्लिक करें।

Step 7. उसके बाद आप Create your Own Gmail Adress पर क्लिक करे।

टिप – आप के सामने यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे
जैसे:- 1. makinghindi160 2. hindimaking58 आप Image में भी देख सकते है आपके नेम से Related कोई भी E-mail Address आपको Suggest किया जाएगा वह आपको पसंद है तो आप उस पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।

Step 8. अब आप इस (Create a gmail address) के Box में अपना नया ईमेल आईडी बनाकर Next पर क्लिक करें।

Step 9. उसके के बाद आपको Google Account के लिए एक Strong password टाइप करके Next बटन पर क्लिक करें।

Step 10. फिर आप निचे स्क्रॉल करके skip या Yes, I’m in बटन को क्लिक करे।

Step 11. अब आपके सामने Review your Account Information का पेज ओपन होगा। अपना play store id चेक करके Next पर क्लिक करें।

Step 12. इसके बाद आपके सामने Privacy and Terms का पेज दिखाई देगा आपको नीचे Scroll करके I Agree पर क्लिक करें।

Step 13. अब लास्ट में आप प्ले स्टोर आईडी log in करके चेक करे।

बस इतने सारे स्टेप पूरे करते ही आपके मोबाइल में आपकी प्ले स्टोर की आईडी बन जाएंगे आपको प्ले स्टोर आईडी कैसे बनती है यह समझ में आया होगा।

यह भी पढ़े:- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain

प्ले स्टोर में दो आईडी कैसे बनाएं

ऊपर हमने एक आईडी आपको बनाकर समझाया है कि किस प्रकार प्ले स्टोर आईडी को बनाते है लेकिन आप अपने प्ले स्टोर में एक से अधिक आईडी से लॉगिन करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार से दूसरी आईडी बनाते है यह भी स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर प्ले स्टोर ओपन करना है।

2. फिर आपके सामने ऊपर थ्री डॉट का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3. अब आपके सामने पहले बनाया हुवा login ID है. उस Down arow पर क्लिक करे।

4. नीचे Add another account दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

5. उसके बाद Add account में Google को सिलेक्ट करें।

टिप – Checking info… Verify होने दे। इसमें थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

6. फिर आपके सामने Sign Up का पेज दिखाई देगा वहां पर Create account बटन पर क्लिक करें।

7. उसके बाद for my self ऑप्शन को चुने और Next बटन दबाएं।

8. अब आपको अपना First name और Surname डालकर Next पर क्लिक करें।

9. उसके बाद आपकी basic information डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

10. फिर आप अपना Email ID डालकर Next पर क्लिक करें।

11. अब आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है।

12. उसके बाद Add phone number के पेज को Scroll down करके Skip / Yes i am in पर क्लिक करे।

13. अब अपनी E-mail ID अकाउंट इन्फो देखकर Next पर क्लिक करें।

14. आपके सामने privacy and terms का पेज ओपन होगा उसको स्क्रोल डाउन करके I Agree पर क्लिक करें।

15. थोड़ी देर आपको वेट करे। फिर आपका दूसरा भी प्ले स्टोर आईडी बन कर रेडी है।

बस इतना करते ही आपकी दूसरी प्ले स्टोर आईडी असानि से बना सकते है।

यह भी पढ़े:-

प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं वीडियो

Video Credit :- Bihar Technical

FAQs

Q: 1 .प्ले स्टोर में नई आईडी कैसे बनाते हैं?

Ans:-

1. सबसे पहले play store को open करे।
2. Sing in बटन पर क्लिक करे।
3. Create account पर क्लिक करे।
4. फिर For myself पर क्लिक करें।
5. Frist name & last name टाइप करें।
6. अब आगे आपकी basic information डालकर next पर क्लिक करे।
7. फिर user id & password डालकर next पर क्लिक करे ।

बस इतना करते ही प्ले स्टोर में नई आईडी बन जाएगी। ऊपर लेख में स्क्रीन शॉट्स को देखकर भी id बना सकते है।

Q: 2. मेरे गूगल प्ले स्टोर की आईडी क्या है?

Ans:- आप अपने Google Play Store की Id क्या है यह देखना चाहते है तो आपको play store open करें। फिर ऊपर मोबाइल के Right side में Circle दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। आपकी Gmail ID ही प्ले स्टोर की id होती है। क्लिक करते ही आपको अपनी प्ले स्टोर की id दिख जाएगी।

Q: 3. प्ले स्टोर का id & Password कैसे निकाले

Ans:- अगर अपने पहले कभी Play store में Id बनाई है। और अब वह id & password भूल गए है। तो सबसे पहले Play Store ओपन करे। फिर sing in button पर क्लिक करे। अब forgot email पर क्लिक करे। Phone Number or email डालकर next पर क्लिक करे। First & last name डालकर नेक्स्ट करे। इतना करतें ही आपकी id अपको दिख जायेगी।

Q: 4. प्ले स्टोर का दूसरा आईडी कैसे बनाएं?

Ans:- यदि आप प्ले स्टोर में दो id बनाना चाहते है तो आपको हमने ऊपर लेख में पूरी जानकारी दे रखी है उसे पूरा पढ़कर आप दूसरा id भी 2 मिनट में बना लेंगे।

Conclusion

आजकल की digital दुनिया में Play Store Id Kaise Banate Hain यह पता होना जरुरी हैं। क्योंकि यह आपको अपने Smartpone या Tablet पर Application, Games, और Video को Download करने में मदत करता है। प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाते हैं, यह एक आसान प्रक्रिया है जो हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है। तो, यदि आपने अभी तक अपना प्ले स्टोर आईडी नहीं बनाया है, तो अब जल्दी से एक नया Play store id बनाएं और अपने मोबाइल पर नए नए application का आनंद लें।

Leave a Comment