Pnb Net Banking Kaise Kare – PNB Net Banking कैसे करे

आप बैंक में व्यवहार करना चाहते हैं। लेकिन आपको बैंक में जाने की जरूरत पड़ती है मैं आपको Pnb Net Banking Kaise Kare यह बताने वाला हूं। pnb net banking को यूज करने के बाद आप खुद ही बैंक के मैनेजर हो सकते हैं। जब चाहे आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। online transaction कर सकते हैं। आपको Bank जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप अपने मोबाइल से ही PNB Mobile Banking यूज कर सकते हैं। यहां पर मैं, आपको PNB Net Banking registration का तरीका बताने वाला हूं। तो आपको पास Debit Card होना आवश्यक है नहीं तो आपको ब्रांच में जाने की जरूरत पड़ सकती है।

Pnb Net Banking Kaise Kare

आज सभी लोग Bank में जाना अक्सर टालते हैं। घर बैठे सब काम करने की आदत हो गई है। जैसे आप किसी Transaction या व्यवहार के लिए Bank में बार-बार जाना ठीक नहीं समझते, उसी तरह आप अपने घर बैठे NetBanking Registration कर सकते हो। इसके लिए कुछ बातों का आपको खास ख्याल रखना होगा। जिससे आप Pnb Net Banking activate कर सकते हैं।

Registration Requirements

आप PNB Bank में registration करना चाहते हैं। तो आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जो मैं नीचे बता रहा हूं।

आपके पास Punjab National Bank का Debit Card होना आवश्यक है।
आपके बैंक का खाता पुस्तक (Passbook) भी अपने पास रखें।
जिस मोबाइल नंबर से आपने Bank में registration किया है वह mobile भी आपके पास होना जरूरी है।

Pnb Net Banking Online रजिस्ट्रेशन

नेट बैंकिंग registration करना बहुत ही आसान है। मैं आपको Step by Step बता रहा हूं, वैसा करेंगे तो आप कुछ ही मिनटों में Pnb Online registration कर सकते हो।

Step 1

  • आपको सबसे पहले पी.एन.बी के Official Website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने PNB’s official website ओपन हो जाएगी।
  • नीचे आपको Retail internet banking का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • यदि आप New pnb Net Banking शुरू करना चाहते हैं तो आपको New user पर क्लिक करना है।

Step 2

जैसे ही आप New user पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने Online user registration form Show होगा उस Form को आपको Full fill करना है।

Account No – इसमें आपके सामने एक Account number का ऑप्शन शो होगा, यहां पर आपको आपका खाता क्रमांक Enter करना है।

Registration type – ने आप जो सुविधा लेना चाहते हैं उस service को सिलेक्ट करें।

Verify – अब आपको verify करना होगा वेरी Verify पर क्लिक करें।

pnb netbanking type

Step 3

Verify पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक OTP का Pop up Show होगा।

OTP ( One Time Password ) – जो आपने बैंक में register किया हुआ mobile number है। उस पर एक OTP आएगा। जो ओटीपी आया है उस ओटीपी को यह बॉक्स में डाल दीजिए।

Continue – जब आप OTP को enter करते हैं। तब आपके सामने कंटिन्यू का एक ऑप्शन शो होता है उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको कंटिन्यू करना है।

Punjab National Bank pnb netbanking

Step 4

मैंने आपको पहले ही कहा था कि आपको Debit Card की जरूरत पड़ेगी। आपको आपके डेबिट कार्ड की information वहां पर डालनी होगी तब भी आपका pnb net banking शुरू हो पाएगा।

Debit card – आपके डेबिट कार्ड पर जो 16 Digit का Number है वह नंबर यहां पर Enter करें।

Password – आपके सामने Create password करने के लिए 2 Box दिए जाएंगे। वहां पर आपको एक Unique Create password करके उसे Submit करना है।

Transaction password – जब आप बैंक में से Transaction करना चाहते हैं। तो आपको Transaction password की जरूरत होती है। तो आपको Transaction Password Strong Set करके रखना है।

अब आपको Continue पर क्लिक करना है जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हो तो आपका PNB नेट बैंकिंग का Account सक्सेसफुली बन जाता है। अब आपको pnb Net banking में log in करना होगा।

pnb netbanking in hindi

PNB Net banking Login

आपका Create Account होने के बाद आप Pnb net banking में Login करने के लिए ready हो।

User ID – सबसे पहले आपको User id डालना होगा।

Password – password वाले बॉक्स में आपने जो पासवर्ड set किया था वह पासवर्ड डालना होगा।

Term and condition – आपको बैंक के जो भी Term and condition है उसे अच्छी तरह से पढ़ कर इस वाले Box पर टिक करके Accept करना होगा।

Login – आप Login पर Click कर सकते।

pnb net banking login

Authorisation details

जैसे ही आप Login पर क्लिक करते हैं। तो आपको एक OTP आएगा उस ओटीपी को आपको फिर से एक बार डालकर Continue पर क्लिक करना है।

Security questions

आपके Account की Security के लिए आपको कुछ Questions के जवाब देने होंगे। तभी आपका Account Create होगा। और यह आपके Security के लिए बहुत ही अच्छा है अब आप register पर क्लिक कर सकते हैं।

pnb net banking kaise kare in hindi

यह भी पढ़े –  What Is The Amazon Delivery Boy Salary

Personal details

अब आपका Account login हो जाएगा आपको आपके Account में जो भी आपकी Personal details है वह यहां पर add करनी होगी।

  1. आप अपने Account पर आपका फोटो लगाना चाहते हैं तो उस फोटो को सेलेक्ट करके आप वहां पर Photo add कर सकते हो।
  2. नीचे आपको terms and condition का एक Option शो होगा उस ऑप्शन पर I accept Term and condition पर क्लिक करें।
  3. आपने जो Details add की है उस Details को एक बार फिर से Update करें।
pnb net banking ( पनब नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन )

What can you do pnb Net banking

अब आप देख सकते हो आपका PNB Net Banking का Account Successfuly login हो गया है। और आपके सामने आपका Dashboard दिखने लगेगा।

  • pnb net banking की मदद से आपका Account balance check कर सकते।
  • अपने Profile details में changes कर सकते हो
  • आप Online transaction भी कर सकते हैं।
  • आपको Bank की तरफ से जो service activate करनी है, उस Service को भी आप Activate कर सकते।

Conclusion

आज हमने pnb net banking kaise kare इसके बारे में Details में जानकारी आपको दी है। और आप pnb netbanking login कैसे करें इसके बारे में भी बात की। यदि आपको Mobile pnb net banking में कोई दिक्कत आती है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment