Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi – Net Worth of Sandeep Maheshwari 2024

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi आप सभी ने संदीप महेश्वरी का नाम तो सुना ही होगा। तो Sandeep Maheshwari is a motivational speaker तो आज हम Net Worth of Sandeep Maheshwari में देखने वाले हैं।

दोस्तों इस दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो दिन रात पैसो के पीछे भागते हैं। फिर चाहे दुनिया भाड़ में जाए उन्हें सिर्फ अपने पैसों से मतलब होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि दिन रात मेहनत करके अपने मुकाम पर पहुंचते हैं। साथ ही साथ वो लोग दूसरों का भी भला करते हैं।

भारत में ऐसे लोगों में Sandeep Maheshwari सबसे ऊपर आते हैं। संदीप महेश्वरी जैसे लोगों के कारण ही कई लोगों को जीवन जीने की वजह मिलती है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Sandeep Maheshwari Ka Parichay के ऊपर।

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi

Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi
Sandeep Maheshwari

Name – Sandeep Maheshwari
DOB – 28 October 1980
Birthplace – New Delhi
Age – 36 year

संदीप महेश्वरी ने Bachelor & Commerce करने के लिए Kirorimal College Delhi में Admission तो ली थी। लेकिन सिर्फ 2 साल पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। और drop out हो गए उन्होंने सिर्फ 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। संदीप महेश्वरी बचपन से ही खुशमिजाज और शरारती थे।

संदीप की मां का कहना है संदीप की हमेशा उनसे कंप्लेन आया करती थी लेकिन वह पढ़ाई में भी अच्छे थे और अच्छे नंबरों से पास हो जाया करते थे। Sandeep Maheshwari profession Businessman, Entrepreneur, Motivational Speaker है।

Sandeep Maheshwari जब 10th Class में थे तभी उनके पिता का Business बंद हुआ था। जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारी उन पर आई थी। और परिवार की मदद करने के लिए PCO पर नौकरी और कई छोटे-मोटे काम करना शुरू किए थे संदीप सुबह शाम PCO पर बैठा करते थे।

यही से ही अपने परिवार की Financially मदद किया करते थे। Sandeep ने जब अपनी Twelfth class पास की तब से इन्हें पैसे कमाने की इच्छा हुई इसे लिए उन्होंने कई काम करना शुरू कर दिए।

जैसे कि वह घर घर जाकर घरेलू सामान बेचा करते थे। जिसमें Liquid, soap, shampoo जैसी चीजें आती है। इसकी वजह से वह अपने घर के भी हालात संभालते थे।

Read More – Amazon Delivery Boy कैसे बने

What is Imagesbazaar in Hindi -Sandeep Maheshwari Website imagesbazaar.com

Sandeep Maheshwari ने 2003 में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। जिसमें 10 घंटे और 45 मिनट में 122 model के 10000 फोटो शूट करें जिसे बाद में Limca Book of World Records में भी डाला गया।

आपने इस फोटोग्राफी के पैशन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाने का डिसीजन लिया। जिसमें वह Indian model and Indian photographer की तस्वीर डालते थे। और 2006 में उन्होंने शुरुआत करते हुए imagesbazaar.com नाम की Website बनाई।

लेकिन शुरुआती दिनों में इस वेबसाइट की Growth बहुत ही स्लो थी। लेकिन संदीप हार मान्य वालों में से कहा थे उन्होंने अपनी जी जान लगाकर इस वेबसाइट को Grow करके दिखाया। देखते ही देखते यह वेबसाइट भारत में बड़ी वेबसाइट में शामिल हो गई। फिर Sandeep Maheshwari ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

Net Worth of Sandeep Maheshwari

अब दोस्तों हम बात करेंगे sandeep maheshwari income के बारे में दोस्तों वैसे तो संदीप महेश्वरी का खुद का बिजनेस है। तो इनकी इनकम तो हम आपको नहीं बता सकते वह तो उनको ही पता होगी।

लेकिन कुछ Report के अनुसार संदीप अपने Business से 1 महीने में 2000000 रुपए तक कमा लेते हैं। Sandeep Maheshwari net worth 2020 के हिसाब से इनकी net worth ₹20 करोड़ रुपए है।

Sandeep Maheshwari Wife Image/Photo

Sandeep Maheshwari’s wife का नाम Neha Maheshwari है। यहां पर हमने Sandeep Maheshwari’s wife का photo भी दिया है आप यहां देख सकते है।

sandeep maheshwari wife

Where is Sandeep Maheshwari House

संदीप महेश्वरी के पास Delhi में आलीशान घर है। मैंने यहां पर संदीप महेश्वरी के घर के भी फोटोस आपको दिखाए हैं। आप देख सकते हैं कि संदीप माहेश्वरी का घर कैसा दिखता है।

sandeep maheshwari house

Sandeep Maheshwari ki Dincharya

  1. संदीप माहेश्वरी के दिन की शुरुआत Lemon में Honey मिलाकर पीने से होते हैं। इसके बाद वह Food खाना पसंद करते हैं। Food में भी वह केले को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। और इसी के साथ Dry food भी खाना पसंद करते हैं।
  2. इन सब के बाद वह 20 Minute morning walk के लिए जाते हैं बाद में वह Yoga करना भी बहुत ही पसंद करते हैं। उसके साथ भी कुछ Basic exercise भी करते हैं Yoga and Exercise के बाद वह 10 मिनट के लिए शांत बैठ कर मौन करते हैं।
  3. 9:00 से 9:30 के बाद वह Breakfast करते हैं संदीप सर Heavy breakfast करना पसंद करते हैं। 10:00 और 10:30 के बीच Office के लिए रवाना होते हैं। ऑफिस पहुंचने के बाद वह अपनी imagesbazaar site को देखकर उसके Pending file complete करते हैं।
  4. 2:00 बजे के बीच लंच करना पसंद करते हैं फिर वह Office का काम कंप्लीट करके घर के लिए निकल पड़ते हैं। फिर शाम 7:30 बजे तक Dinner कर लेते हैं डिनर के साथ एक गिलास दूध पीना भी पसंद करते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने इस पोस्ट की मदद से Sandeep Maheshwari Wiki in Hindi के बारे में आपको बताया है। साथ ही Sandeep Maheshwari Biography in Hindi के बारे में बात की है। अगर आपको संदीप माहेश्वरी के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम पूरा प्रयास करेंगे कि वह जानकारी आपको जल्द ही इस Website पर उपलब्ध की जाएगी।

Leave a Comment