VFD क्या है ? VFD Price कितनी है? vfd कैसे काम करता है? यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी. आपको मोटर चलाने के लिए VFD लेना है तो आप सही जगह पर आए हैं.
कई बार आपने देखा होगा कि आपके घर में सिंगल फेस लाइट होती है, लेकिन उस सिंगल फेस पर अब किसी भी प्रकार की थ्री फेज इलेक्ट्रॉनिक यंत्र चला नहीं सकते तो इसी के लिए वैज्ञानिकों ने वीएफडी का आविष्कार किया. यह ऐसा डिवाइस है जिसे हम सिंगल फेस सप्लाई देकर थ्री फेस आउटपुट निकाल सकते हैं.
इसे एक बार आपके घर में आपके खेत में आपके ऑफिस में आप इंस्टॉल करते हैं, तो आप किसी भी प्रकार का थ्री फेस इलेक्ट्रॉनिक यंत्र इस पर चला सकते हैं.

VFD क्या है?
असल में कई लोगों को पता नहीं कि वीएफडी क्या होता है तो सबसे पहले वीएफडी का लॉन्ग फॉर्म है variable frequency drive (VFD) इसे आप सिंगल फेज सप्लाई देकर इससे थ्री फेज आउटपुट ले सकते हैं.
VFD से क्या क्या चला सकते है
VFD पर आप कई प्रकार के थ्री फेस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला सकते हैं. बस आपको इसे अपने घर, ऑफिस या आप के खेत में इंस्टॉल करके किसी भी प्रकार का थ्री फेस उपकरण चला सकते हो. जैसे कि आपको खेत की मोटर चलानी है तो आप इसे सिंगल फेज सप्लाई देकर आपकी खेत की 1 HP, 3 HP, 5 HP, 7.5HP 10 HP की मोटर चला सकते हैं.
वोल्टेज कितना लगता है
आपके घर में 220 या उससे ज्यादा वोल्टेज आता है तो आपको यह डिवाइस इंस्टॉल करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी. बस आपको यह डिवाइस लेते समय आपके घर का खेत का ऑफिस का और आप जिस जगह पर लगाना चाहते हो उस जगह का वोल्टेज चेक करके इसे लगा सकते हैं.
VFD खराब होता है क्या
अक्सर सभी लोगों का यह सवाल होता है कि हम VFD खरीद लेंगे लेकिन यह खराब होता है क्या? किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में टेक्निकल प्रॉब्लम जरूर आते हैं.
लेकिन VFD कंप्यूटर जैसा वर्क करता है जब भी आप इसे सप्लाई देते हो तो यह उस सिंगल फेस सप्लाई को 3 फेस में कन्वर्ट करता है. इसलिए इसमें खराब होने के कम चांसेस है.

जब सिंगल फेज सप्लाई कम आता है तो यह काम करना बंद होगा. यदी आपका सप्लाई वोल्टेज 220 के आसपास आता है. तो आपका वीएफडी शुरू हो जाएगा और आपके मोटर या किसी भी यंत्र को कोई नुकसान नहीं होगा.
VFD की कीमत कितनी है
यदि आप वीएफडी खरीदे तो आपको अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग प्राइस देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आप 1hp का लेना चाहते हैं तो आपको कम प्राइस में मिलेगा 5 एचपी का उससे ज्यादा प्राइस होगा जैसे मोटर HP बढ़ेगा उसी तरह उसका प्राइस भी बढ़ता जाएगा 5 एचपी वीएफडी की कीमत लगभग INR 14000 से लेकर 30000 तक देखने को मिलती है
Delta VFD price :- Rs. 14769/-
VFD Product Details
Brand | DELTA (Maven Automation) |
Display | Digital Display |
Motor Power | 3.7KW / 5HP |
Input Type | Single Phase 220/250V |
Model Series | MS 300 |
Output Phase | Three Phase (3 phase) |
Cooling Method | Cooling Fan |
Output Current | 9A |
Automation Grade | Automatic |
Control Procedure | V/F, SVC |
Usage/Application | Industrial |
Communication Ports | Modbus RS-485 INBUILT |
अभी हमने जाना VFD क्या है ? VFD Price कितनी है? यदि आप लेना चाहते हैं तो आप VFD की पूरी जानकारी लेकर ही वीएफडी खरीद सकते हैं
I have required vfd for use 5 hp submirsal pume
Vfd ka manufacturing kaha hai