Website या blog के लिए कितना खर्चा आता है? – Making Hindi

Website या blog के लिए कितना खर्चा आता है? blog बनाना फैशन जैसा हो गया है। तो मैं आपको बता दूं website बनाने के लिए कितना पैसा लगता है? आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी। How much money can be spent to create a website or blog? वेबसाइट के लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ता है?

कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूं। Blog या website बनाने के लिए आपको एक Computer या laptop की आवश्यकता पड़ेगी। उसी के साथ आपको एक अच्छा Internet connection भी होना जरूरी है।

Blogger पर Website बनाने का खर्चा कितना है

मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आप Blogger पर website या blog बनाना चाहते हैं। तो Blogger एक गूगल का ही प्रोडक्ट है। आप इस पर free में Blog या Website बना सकते हो।

  • Blogger की तरफ से आपको Hosting बिल्कुल free में provide की जाती है।
  • आप इसे लाइफ टाइम तक के लिए Free use कर सकते हो।
  • इसमें भी आपको दो तरीके हैं एक तरीका है आपको Blogger का ही Domina लेकर Website बनानी है।
  • दूसरा तरीका किसी दूसरे Website से डोमिन लेकर Blogger में उस Domain को Add करके आप Website बना सकते हो।
  • तो Blogger पर Website बनाने के लिए आपका खर्चा आता है 700 या ₹800 रुपए।
  • आप Blogger के ही Domain से Website बनाना चाहते हैं तो आप free में बना सकते हो।
  • उसमें आपको किसी भी चीज के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती।

लेकिन बहुत ऐसे लोग हैं जो Blogger को छोड़कर WordPress की तरफ Shift करते हैं। जो Website को Blogger में बनाते हैं और वेबसाइट अच्छी खासी रैंक हो जाए। तो उस वेबसाइट को WordPress में Shift करते हैं।

ऐसा इसलिए करते हैं wordpress में बहुत ऐसे plug-in और Theme ही मिल जाती है। जो वेबसाइट को Customize करना Easy होता हैं। इसलिए बहुत सारे लोग WordPress की तरफ शिफ्ट होते हैं।

WordPress पर Website create करने का खर्चा कितना आता है

WordPress पर Website बनाने के लिए आपको कम से कम 2000 से लेकर 3000 तक का खर्चा आता है। WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत लगती है। वह चीजें है Domain name और Hosting हम दोनों को एक-एक करके जानते हैं। What is domain name? or What is hosting?

Domain Name क्या है? (What is domain name)

डोमेन नेम क्या है? तो मैं बता दूं डोमिन ने एक Address है। जो यूजर को आपके Website तक पहुंचाता है। जैसे आपके घर का Address होता है। वैसे ही वेबसाइट बनाते समय हमें Domina की जरूरत होती है। अगर आपके वेबसाइट को कोई Visit करना चाहे तो वह सिर्फ आपके Domina के जरिए ही आपके वेबसाइट तक पहुंच सकता है।

  1. Domain के लिए कितना पैसा लगता है?
  2. डोमेन के लिए ₹ 500/- से लेकर ₹ 1000/- तक खर्चा आता है।
  3. आपको .Com .in .org .co.in इस तरह के Top level Domain Extension लेने बहुत ही जरूरी होते है।

Ex. www. makingHindi.com यह Address हमारे Website का है। जिससे कि मदद से आप हमारे वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हो। उसी तरह आपको एक Domain name लेना आवश्यक होता है।

Hosting क्या है? (What is hosting)

WordPress पर जब आप Website बना रहे हो तो आपको Hosting लेना आवश्यक ही होता है। अगर आप Hosting नहीं लेते हो तो आप WordPress को Use नहीं कर सकते।

Examples के लिए आपको बता दू जैसे हम किसी City में जाकर Business या shop चलाना चाहते हैं। तो हमें वहां पर जगह रेंट पर लेनी पड़ती है। वैसे ही आपको WordPress पर Hosting लेना आवश्यक है।

  1. Hosting में भी आपको कई प्रकार मिल जाएंगे आप beginner है। तो आप कम पैसों वाली Hosting भी ले सकते हो।
  2. आप Shared hosting purchase कर सकते हैं।
  3. अगर आप Premium hosting लोगे, तो आपको ज्यादा पैसा चार्ज किया जाएगा।

मेरी advice आपसे यही है कि आप Start कर रहे हैं। तो आपको Shared hosting ही लेनी चाहिए, Shared hosting buy करने के लिए आपको 1200-1300 रुपए तक खर्चा आता है।

Website Paid Theme

WordPress में कई ऐसी Themes है, जिन्हें आप Free use कर सकते हैं। लेकिन free की Theme में आपको ज्यादा चीजें देखने को नहीं मिलती तो आपको Paid theme लेनी होगी। Hosting और Domain के लिए आपका जितना खर्चा नहीं आता, उससे ज्यादा पैसा Theme लेने के लिए खर्च करना पड़ता है।

  • Paid Theme लेने के लिए आपको ₹ 3000-7000 तक खर्चा आता है।
  • अगर आप Paid theme use करते हैं, तो आपकी साइट Attractive होगी।
  • Website user friendly भी हो जाती है।
  • उससे आपका traffic आपके साइट पर ज्यादा देर तक Engage रहने में हेल्प मिलती है।

WordPress Paid Plugins

Website बनाने में Plugins भी बहुत ही Important माने जाते हैं। आप Website बना रहे हो, तो आपको यह जानना चाहिए। कि आपको वेबसाइट में कुछ ऐसे Important plug-ins यूज करने हैं। Plugins से आपको साइड में काम करने में बहुत ही आसानी होती है।

  • आपको Post का SEO करना है, तो Paid SEO tool use करना होगा।
  • उसकी सहायता से आप अपने साइट पर Seo friendly Post आसानी से लिख सकते हैं।
  • आप free plug-ins यूज करते हैं,
  • तो आपको उसमें कुछ Incomplete जानकारी दी जाती है।
  • उससे आपकी पोस्ट पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है।
  • आप Google पर First number पर Rank कर नहीं सकते।
  • Paid plug-in लेने के लिए आपको 3000-6000 तक खर्चा हो सकता है।

बहुत ऐसे Plugins है, जो आपको Paid मिल जाते हैं। और आप उसे Use करके अपने website का SEO Score बढ़ा सकते हैं। और अपनी साइट कुछ ही months में Google के Top page में शामिल कर सकते हो।

आप सोचोगे Domain खरीद लिया, Hosting खरीदी, Theme खरीदी Plug-in खरीदे, अब हमारी वेबसाइट Complete हो चुकी है। तो आप गलत सोच रहे हो, जब भी आप अपने website में पोस्ट करते हो। तो उस पोस्ट को आप को किसी Plagiarism checker tool में, अपने पोस्ट का Plagiarism चेक करना जरूरी होता है।

  • आप ने लिखी हुई पोस्ट का Plagiarism Check नहीं करते तो आपकी पोस्ट Google में Rank नहीं करेगी।
  • Google समझेगा कि आपने यह Post किसी और से Copy करके यहां Paste की है।
  • उसके लिए आपको किसी Paid Plagiarism checker tool को buy करना होगा।
  • Tool की मदद से आप अपने Post का Plagiarism checker करके उस Post को अपने blog में या Website में Publish कर सकते हो।

plagiarism checker tool आपको कम से कम 1000 से लेकर 2000 तक मिल जाएगा।

Keyword research Tool के लिए कितना पैसा लगता है

Keywords रिसर्च एक Art है, अगर आप यह कला सीखते हो तो आपकी Website कुछ ही Months में Google के Top page पर Rank करेगी। जैसे की आप सभी को पता ही होगा Website या blog में सबसे ज्यादा Matter करने वाली चीज keyword ही है। आपको किसी keyword के बारे में कुछ भी Knowledge नहीं है। तो आप कोई भी कीवर्ड डालकर अपनी Post को Publish करते हो, तो वह पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच नहीं सकती।

  • Keyword research tool के जरिए आप यह जान सकते हैं। कि आप जिस कीवर्ड पर पोस्ट लिख रहे हैं। उस keyword का Search volume कितना है।
  • उस keyword की Difficulty कितनी है।
  • Keyword पर कितने Clicks आते हैं।
  • यह सब जानकारी पाने के लिए आपको किसी Keyword Planner Tool को buy करना होगा।
  • आप कोई Keyword Research Tool Buy करते हो। तो आपको Toolzap की तरफ से कम कीमत पर मिलेगा।
  • आपको 700 से लेकर 1000 तक Keyword research tool को buy कर सकते हैं।

Ahref की Official Website से कीवर्ड रिसर्च टूल buy करना चाहते हैं। तो आपको यह कीवर्ड रिसर्च टूल 10,000 से लेकर 12000 तक के आसपास खर्चा आयेगा।

आप लोगों को पता चल ही गया होगा, Website बनाने के लिए आपको कितना खर्चा आता है। और Website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है। और हमें कोई चीजें free में मिलती है। तो कोई चीजें Paid भी लेनी पड़ती है। तो मेरी opinion यही है, कि आप free चीजें ज्यादा Use ना करें। जितना हो सके उतनी Paid चीजें ही Use करनी चाहिए। इससे आपकी Website को Rank करने में मदद भी हो जाती है, और आपका Time भी बचाता है।

Leave a Comment