Contents
What Is On Page SEO In Hindi
आप को On Page SEO क्या है? Off Page SEO in Hindi, SEO का meaning क्या है। यह जानना है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा आजकल बहुत सारे लोग Website बना रहे हैं। कोई blogs बना रहा है तो कोई अपना Personal website बना रहा है इसमें एक चीज बहुत ही Important होती है। जैसे अपने कोई वेबसाइट बनाई तो उस वेबसाइट को First page of google पर Rank करने के लिए आपको उस page का on page seo करना पड़ता है। on page seo करने के बाद off page seo भी अच्छे तरीके से करना होगा तभी आप Google first page पर Rank कर सकते हो।
On Page SEO Meaning
on page seo meaning होता है जब भी हम किसी Post को या आर्टिकल को लिखते हैं। तो उस आर्टिकल को हमें First page of google पर लाने के लिए जो हम Keywords और page का Set-up करते हैं। उसी को ही हम on page seo कहते हैं।
- आजकल competition बहुत ही high हैं तो लोग on page seo बहुत अच्छी तरीके से करते हैं।
- जब आप Page Seo अच्छा करते हो तो आपका पेज Google के First rank में Show होगा।
- First rank में नहीं होता तो Top 10 में तो जरूर आएगा इससे आपको यह benefit होता है।
- कि जब भी कोई User आपके Website पर Click करेगा तो आपको Organic traffic आता है।
- page SEO से आपके आर्टिकल को एक Boost मिलता है।
- जो आपकी Post को ज्यादा से ज्यादा traffic लाने के लिए help करता है।
- कोई User आपके page पर ज्यादा Time रहता है। आप उस यूजर को आपके पेज पर 10 या 12 सेकंड तक hold करके रखते हो। तो आपका page गूगल Rank top 10 में जरूर आएगा।
On Page SEO Kaise Kare
आपके पोस्ट का on page seo kaise kare यह जानने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। On page SEO करने के लिए, आपको on page SEO techniques समझने होंगे सबसे पहला टेक्निक है।
Post Title
On page SEO title बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपके page का title जो यूजर Keyword search कर रहा है। उसी के related होगा तो Google को आसानी होगी कि आपके पोस्ट को उस यूजर को Show करने में।
वैसे तो title 60 character होना चाहिए। अगर आप का title किसी topic के रिलेटेड है तो उस topic पर ही आपको title लिखना है।
Post Heading
हेडिंग का इस्तेमाल आपको पोस्ट लिखते समय करना चाहिए heading आपको H1 Format में ही देनी है हेडिंग Descriptive World में लिखना चाहिए। heading को अच्छी तरीके से Optimize करना होगा हेडिंग का यूज़ आपने पोस्ट में करते समय Keywords ज्यादा Repeat ना हो इस बात का ध्यान देना जरूरी है। आपको हेडिंग को H1 Format में ही रखना होगा Subheading आप H 1 से लेकर H 6 तक दे सकते हो।
URL structure
यदि आप पोस्ट लिखते हो और उस पोस्ट का जो URL होता है वह किसी और Keywords को Relevant ना करें Topic पर पोस्ट लिख रहे हैं। उसी के related URL structure रखना है URL में आप Number, Symbols Use नहीं कर सकते। ऐसा करते हो तो आपके SEO पर इसका बहुत ही बुरा परिणाम होगा।
उदाहरण:- https://makinghindi.com/on-page-seo/ इस तरह से अब का यूआरएल होना चाहिए। अगर हम इस यूआरएल को इस तरह से लिखेंगे तो आपका पोस्ट Rank होने में दिक्कत आएगी। https://makinghindi.com/p=1244
Website speed
आपके side की Speed ज्यादा होगी तो आपके User को आपके site को यूज करने में आसानी होगी। आजकल Time बहुत ही महत्वपूर्ण है आपकी site 2 Second में Fully Load हो जाती है। तो Users को जो information चाहिए वह इंफॉर्मेशन आपके साइड से ले सकता है। अगर आपकी site 4 या 5 Second का Time लेती है तो यूजर आपके site पर आकर चला जाएगा। इससे Google search engine समझ जाता है कि इस Side page load speed बहुत ही कम है। इसलिए आपके site पर bounce rate ज्यादा होते हैं तो Google आपकी site को lower ranking कर देता है। इसलिए आपको site speed पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
Images
Website में Images बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इमेजेस आपके side में अच्छी होगी अपने Image का alt text दे रखा है। और आपका Image Attractive है आपके Image size कम है। तो आपकी Image google के Image section में Rank करेगी जब आपकी इमेज भी Rank होती है तब आपके पेज का भी traffic बढ़ जाता है।
Internal links
यदि आपने Post पूरा लिखा है और पोस्ट का SEO कर रखा है सब कुछ अच्छा है। लेकिन आपने कुछ Internal links देना भूल गए हो तो आपके पेज पर इसका भी बुरा Impact पड़ सकता है। पोस्ट लिखते समय आपको कुछ इंटरनल लिंक भी देने जरूरी होते हैं जैसे कि आपने किसी Topic के बारे में पोस्ट लिखी है। उस पोस्ट में कुछ टॉपिक ऐसे होते हैं जिन्हें आप cover नहीं कर सकते। तो आप वहां पर Internal links देकर उस Topic को भी cover कर सकते हो।
Meta Description
Meta description आपके Website का Main structure होता है। आपने मेटा डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से किया है तो आपकी site या आपका Page google में बहुत ही जल्द Rank होगा। हालांकि Google के Term and condition Time to time Update होते रहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे Meta description में आपने जो पोस्ट लिखी है उस पोस्ट के related कुछ Important जानकारी description में देनी होती है। ऐसे Keyword यूज करें गूगल में यूजर सर्च करता है। on page SEO Kaise Kare करें तो नीचे गूगल को भी आसानी होती है। कि इससे related आपने मेटा डिस्क्रिप्शन में क्या लिखा है पूरा पोस्ट मेटा डिस्क्रिप्शन पर ही Dependent होता है। डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह लिख कर ही पोस्ट को पब्लिश करें।